view all

रिमोट कंट्रोल वाली सरकार ने 10 सालों तक शिवराज सरकार को काम नहीं करने दिया: PM

पीएम मोदी ने कहा, शिवराज सरकार को 4.5 साल ही अच्छे तरीके से काम करने का मौका मिला

FP Staff

मध्यप्रदेश के रीवा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मैडम(सोनिया गांधी) की सरकार थी जिनके कान बीजेपी का नाम सुनते ही खड़े हो जाते हैं. इसलिए वह कहती हैं कि शिवराज सरकार के काम में हम रुकावटें डालेंगे.

पीएम ने कहा, 'विरोधी कहते हैं कि एमपी में 15 साल से बीजेपी की सरकार है लेकिन यह सोचना जरूरी है कि जब एमपी में 15 साल तक सरकार थी तब 10 सालों तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी जिसने राजनैतिक वजह से शिवराज सरकार की मदद नहीं की.'


उन्होंने कहा, 'हकीकत में तो शिवराज सरकार को 4.5 साल ही अच्छे तरीके से काम करने का मौका मिला. ऐसा तब संभव हो पाया जब केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी. अब एमपी में शिवराज का इंजन चल रहा है और दिल्ली में नरेंद्र मोदी का इंजन चल रहा है.'

पीएम ने कहा, 'अब दिल्ली में ऐसी सरकार है जो मध्य प्रदेश के लोगों के सपनों के अनुकूल निर्णय करने के लिए तत्पर रहती है, मध्य प्रदेश के लोगों की आशा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश की सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है.'

पीएम ने कहा कि जो लोग कांग्रेस के कारनामों को जानते हैं वह उसे वोट नहीं देते. यूपी में लोग कांग्रेस को समझ गए इसलिए 30-35 सालों से उन्होंने कांग्रेस को सरकार नहीं बनाने दी. पश्चिम बंगाल की जनता ने भी 40-45 सालों के बाद भी कांग्रेस को पैर नहीं रखने दिया. बिहार में भी जनता ने एक बार कांग्रेस

को हटाया फिर दोबारा पैर रखने नहीं दिया. गुजरात में जनता ने 30 सालों से कांग्रेस को घुसने नहीं दिया.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस के 55 साल के बदहाली वाले दिन फिर नहीं आने देगी. कांग्रेस आने का मतलब होता है भाई भतीजावाद, जातिवाद का जहर और संप्रदायवाद की लड़ाई.