view all

मध्य प्रदेश चुनाव 2018: मोदी सरकार कभी नहीं मानेगी लेकिन नोटबंदी नाकाम रही-मनमोहन सिंह

मनमोहन सिंह ने कहा 'पीएम मोदी ने देश के विभिन्न संस्थानों को अपने हाथ में कर लिया है. इसके साथ पीएम मोदी राफेल के मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति के लिए तैयार नहीं हैं.'

FP Staff

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बुधवार को इंदौर पहुंचे. यहां उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. मनमोहन सिंह ने कहा 'प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में नौकरी का वादा किया था अब यह सिर्फ कल्पना बनकर रह गया है.'

आगे बोलते हुए सिंह ने कहा 'पीएम मोदी ने देश के विभिन्न संस्थानों को अपने हाथ में कर लिया है. इसके साथ पीएम मोदी राफेल के मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति के लिए तैयार नहीं हैं. हम सभी को पता है कि वह इसके लिए क्यों तैयार नहीं हैं. नोटबंदी... मोदी सरकार द्वारा जीएसटी और टैक्स ने संगठित और असंगठित क्षेत्रों को एक बड़ा झटका दिया है.'


पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को उन पर निशाना साधा. विजयवर्गीय ने कहा, 'मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री के रूप में सोनिया गांधी और राहुल गांधी सरीखे कांग्रेस नेताओं के रिमोट कंट्रोल से चलते थे.'

उन्होंने कोयला और दूरसंचार समेत विभिन्न क्षेत्रों में पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के कार्यकाल में सामने आए घोटालों का हवाला देते हुए आरोप लगाया, 'बतौर प्रधानमंत्री, मनमोहन उन्हीं मामलों में निर्णय लेते थे, जिनमें कुछ लोगों को बेजा आर्थिक फायदा होने की गुंजाइश होती थी. उनके प्रधानमंत्री रहने के दौरान देश में कुल 11 लाख करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया गया था.'

बीजेपी महासचिव ने सवाल किया, 'मनमोहन जवाब दें कि क्या वह प्रधानमंत्री पद पर रहने के दौरान कुछ लोगों के अनुचित दबाव में थे?'