view all

मध्य प्रदेश चुनाव 2018: कांग्रेस ने जारी की 16 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को अपने 155 उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी की थी

FP Staff

रविवार को कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को अपने 155 उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी की थी. अब कांग्रेस की ओर से आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में कुल 171 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है.

अलिराजपुर से मुकेश पटेल, विजयपुर से रामनिवास रावत, दतिया से राजेंद्र भारती, चंदेरी से गोपाल सिंह चौहान, देवसर से रामभजन साकेत, सबलगढ़ से बैजनाथ कुशवाह, गुना से चंद्र प्रकाश अहिरवार, सीधी से कमलेश्वर प्रसाद द्विवेदी, शिवपुरी से सिद्धार्थ लाडा, मुंगावली से बृजेंद्र सिंह यादव, पेलटावाद से वाल सिंह मेढ़ा, कोलारस से महेंद्र सिंह यादव, आमला से मनोज माल्वे, ब्यावरा से गोवर्धन दांगी, नरेला से  महेंद्र सिंह चौहान, राजनगर से विक्रम सिंह को टिकट दिया गया है.

कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में मुंगावली से बृजेंद्र सिंह रावत और कोलारस से महेंद्र सिंह यादव को टिकट दिया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों इन सीटों पर हुए उपचुनाव में भी पार्टी ने इन्हीं दोनों को उम्मीदवार बनाया था. इन दो सीटों पर हुए उप चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.

इस सूची के बाद कांग्रेस ने कुल 171 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. गौरतलब है कि बीजेपी पहले ही 177 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होना है. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.