view all

मध्य प्रदेश सरकार पर फिर बरसे कंप्यूटर बाबा, कहा- शिवराज सरकार को उखाड़ फेकेंगे

कंप्यूटर बाबा के संत समागम में 13 अखाड़ों के 400 से अधिक संत शामिल हुए हैं

FP Staff

राज्य मंत्री का दर्जा त्याग बीजेपी सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोलने वाले कंप्यूटर बाबा के हमले शिवराज सरकार पर और तल्ख होते जा रहे हैं. मंगलवार को बाबा ने सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि शिवराज सिंह की सरकार धर्म विरोधी है और पिछले 15 वर्षों से संत समाज सरकार से दुखी है.

सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बाबा ने कहा था कि वह प्रदेशभर में सरकार की सच्चाई लोगों के सामने रखेंगे. इस मुहीम को उन्होंने संतों के मन की बात नाम दिया है. इसकी शुरुआत उन्होंने इंदौर से की. इस दौरान नर्मदा सफाई का बीड़ा उठाने वाले बाबा ने कहा कि वह प्रदेश से शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.


कंप्यूटर बाबा के संत समागम में 13 अखाड़ों के 400 से अधिक संत शामिल हुए हैं. इस समागम में बाबा ने कहा कि उन्हें कुर्सी और सत्ता का मोह नहीं है और जो नर्मदा को बचाने में उनका और धर्म का साथ देगा वो भी उसका साथ देंगे. उन्होंने कहा कि मां नर्मदा को निर्मल और पवित्र बनाने के लिए अगर जान भी देनी पड़ी तो वह पीछे नहीं हटेंगे.

संतों के नाम पर राजनीति चमकाते हैं शिवराज

सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज संतों का उपयोग सिर्फ राजनीति चमकाने के लिए करते हैं. उन्होंने सरकार पर गाय की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि गो मंत्रालय पिछले 15 वर्षों से नहीं बना है. कंप्यूटर बाबा ने कहा कि सरकार ने मंदिर तो नहीं बनाए लेकिन गली-गली में शौचालय बना दिए.

संत समागम में आए कई और संतों ने भी शिवराज सरकार की कड़ी आलोचना की. संतों का कहना था कि शिवराज सरकार अब उनकी नहीं रही. उनका कहना है कि गंगा और नर्मदा दूषित हो रही हैं ऐसे में हमें ही इसे साफ करने का बीड़ा उठाना है.

संत समागम के आगे के कार्यक्रम में अब कंप्यूटर बाबा 30 अक्टूबर को ग्वालियर जाएंगे. फिर चार नवंबर को खंडवा, 11 नवंबर को रीव और 23 नवंबर को जबलपुर में संतों का महासम्मेलन बुलाएंगे.