view all

मजदूर दिवस पर बोले स्टालिन- DMK विधायक नहीं लेंगे बढ़ी सैलरी

स्टालिन ने एक जनसभा में कहा, ‘राज्य सरकार के यातायात निगम के कर्मचारियों के वेतन संबंधी समस्याएं हल होने तक हम बढ़ा हुआ वेतन स्वीकार नहीं करेंगे’

Bhasha

डीएमके के कार्यवाहक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा है कि उनकी पार्टी के विधायक बढ़ा हुआ वेतन लेने से इनकार करते रहेंगे. वहीं एआईएडीएमके के विधायकों ने बढ़े हुए वेतन को स्वीकार कर लिया है.

1 मई को मजदूर दिवस (श्रम दिवस) पर चेन्नई में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए स्टालिन ने कहा, ‘हम तब तक बढ़ा हुआ वेतन स्वीकार नहीं करेंगे जब तक राज्य सरकार के यातायात निगम के कर्मचारियों के वेतन संबंधी समस्या का समाधान नहीं हो जाता है.’


डीएमके नेता ने कहा कि उनकी पार्टी ने विधायकों के वेतन बढ़ाने के विधेयक का उस समय विरोध किया था जब उसे सदन में पेश में किया गया था. बाद में इस विधेयक को जनवरी में मंजूरी दे दी गई.

स्टालिन ने कहा कि उनकी पार्टी ने यातायात निगम के कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने की मांग संबंधी आंदोलन को देखते हुए विधायकों के वेतन बढ़ोतरी का विरोध किया था.

उनका कहना है कि उनकी पार्टी श्रमिक वर्ग को अपना समर्थन देती रहेगी.