view all

एसपी-बीएसपी का कर्नाटक दौरा राजनीतिक पर्यटन हैः बीजेपी

बीजेपी ने आरोप लगाया कि सपा और बीजेपी जाति की राजनीति करती हैं

FP Staff

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर तंज़ कसते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि अखिलेश यादव और मायावती का कर्नाटक दौरा 'राजनीतिक पर्यटन' के अलावा और कुछ नहीं है.

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि कर्नाटक में चुनाव होने वाले हैं और वहां की जनता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की झलक पाना चाहती है. जिन राज्यों में चुनाव हैं, वहां योगी के प्रचार से पार्टी को फ़ायदा हो रहा है.


उन्होंने आरोप लगाया कि सपा और बीजेपी जाति की राजनीति करती हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश और बीएसपी प्रमुख मायावती का कर्नाटक चुनावी दौरा राजनीतिक पर्यटन के अलावा और कुछ नहीं है. प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि

दोनों पार्टियों का मुख्य आधार उत्तर प्रदेश है और उत्तर प्रदेश में ही उनकी हालत खस्ता है. उनका कर्नाटक में कोई पार्टी संगठन और आधार नहीं है.

त्रिपाठी ने कहा कि बीएसपी के संस्थापक सदस्य ही पार्टी छोड़ रहे हैं और अखिलेश ने जब से अपने पिता मुलायम सिंह यादव से पार्टी की कमान सम्हाली, सपा कमजोर हुई है. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही योगी ने समूचे देश को प्रभावित किया है.