view all

चुनाव हुए तो बहुमत से 15 सीटें पीछे रह जाएगी NDA: सर्वे

15-25 दिसंबर के बीच हुए इस सर्वे में बताया गया है कि अगर आज चुनाव होते हैं तो एनडीए को 543 संसदीय सीटों में 257 सीटें मिलेंगी

FP Staff

अगर आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 272 सीटों से 15 सीटें कम मिलेंगी. 543 सीटों में से सरकार बनाने के लिए 272 सीटें चाहिए अगर चुनाव हुए तो एनडीए सरकार बनाने से 15 सीटें पीछे रह जाएगी. यह India TV-CNX ओपिनियन पोल में सामने आया है.

सर्वे के मुताबिक, 15-25 दिसंबर के बीच हुए इस सर्वे में बताया गया है कि अगर आज चुनाव होते हैं तो एनडीए को 543 संसदीय सीटों में 257 सीटें मिलेंगी और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए (एसपी-बीएसपी के बिना) 146 सीटों पर ही सब्र करना होगा, जो कि बहुमत से बहुत दूर है.


ये सर्वे पांच राज्यों में हुए चुनावों के बाद किया गया है. जबकि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है.

सर्वे में कहा गया है कि जनता सरकार बनाने की चाबी अन्य को दे सकती है, जिन्हें 543 सीटों में से 140 सीटें मिलेंगी.

अन्य में समाजवादी पार्टी, बीएसपी, AIADMK, टीएमसी, टीआरएस, बीजेडी, YSR कांग्रेस पार्टी, वामगठबंधन, पीडीपी, AIMIM, INLD, आप, JVM (P) आदि पार्टियां शामिल हैं.

NDA में बीजेपी, शिवसेना, अकाली दल, JDU, मिजो नेशनल फ्रंट, अपना दल, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट, एलजेपी, NPP, INRC और NDPP आदि पार्टियों का नाम शामिल है.

INDIA TV की रिलीज में बताया गया कि मुख्य विपक्षी दल में RJD, DMK, TDP, NCP, JDS, RLD, NC, RSP, JMM, RLSP का नाम शामिल है.

इससे पहले हुए INDIA TV-CNX सर्वे में एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया था. इसमें एनडीए को 281 और अन्य को 138 सीटें दी गई थीं. इसके बाद एनडीए को 24 सीटें ज्यादा दी गई थीं और यूपीए के 22 सीटें कम कर दी गई थीं.

सर्वे के मुताबिक, NDA को 37.15 प्रतिशथ वोट दिए गए थे, UPA को 29.92 प्रतिशत और अन्य को 32.93 प्रतिशत वोट दिए गए थे. अगला लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होगा.