view all

लोकसभा में हंगामा, कांग्रेस के 6 सांसद 5 दिनों के लिए निलंबित

लोकसभा में भारी हंगामे के दौरान कागज उछालने के बाद स्पीकर ने यह कार्रवाई की

FP Staff

लोकसभा में सोमवार को अनुचित व्यवहार के लिए कांग्रेस के 6 सांसदों को 5 दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है.

विपक्ष के इन सांसदों पर यह कार्रवाई सदन में कागज के टुकड़े उछालने और हंगामा खड़ा करने के लिए की गई है.


इन सांसदों में गौरव गोगोई, अहीर रंजन चौधरी, के सुरेश, रंजीत रंजन, सुष्मिता देव और एम के राघवन शामिल हैं.

ये सांसद हंगामा करते हुए सदन के वेल में आ गए थे और वहां उन्होंने पन्ने फाड़ कर हवा में उछाल दिए थे. उनके द्वारा की गई यह हरकत स्पीकर सुमित्रा महाजन को नागवार गुजरी जिसके बाद उन्होंने यह आदेश दिया.

उन्होंने कहा, 'इन सांसदों ने सदन की गरिमा के खिलाफ कागज के टुकड़े चेयर की ओर फेंके थे.

स्पीकर के इस फैसले के खिलाफ हंगामा और तेज हो गया जिसके बाद महाजन ने सदन को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया.

गौरतलब है कि रविवार को ही राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने भाषण में सांसदों से संसद में हंगामा फैलाने की बजाय 'बहस, विमर्श और मतभेद जताने' को कहा था.