view all

हमें 16वीं लोकसभा पर गर्व है, इस बार सबसे ज्यादा महिला सांसद चुनकर आईं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा 'हमें 16वीं लोकसभा पर गर्व है, इस बार सबसे ज्यादा महिला सांसद चुनकर आईं. 44 महिला सांसद पहली बार चुनाव जीतकर लोकसभा में आईं.'

FP Staff

16वीं लोकसभा के आखिरी सत्र के आखिरी दिन पीएम मोदी ने संबोधन दिया. पीएम मोदी ने कहा '3 दशक के बाद पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी और आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस गोत्र की नहीं है ऐसी सरकार बनी है. कांग्रेस गोत्र नहीं ऐसी मिली-जुली पहली सरकार अटल जी की थी और ऐसी पूर्ण बहुमत वाली सरकार 2014 में बनी.'

पीएम मोदी ने कहा 'देश का आत्मविश्वास हर समय उच्च स्तर पर है. मुझे लगता है कि यह एक बहुत अच्छा संकेत है क्योंकि इस तरह के आत्मविश्वास से विकास को बढ़ावा मिलता है.'

उन्होंने कहा 'हमें 16वीं लोकसभा पर गर्व है, इस बार सबसे ज्यादा महिला सांसद चुनकर आईं. 44 महिला सांसद पहली बार चुनाव जीतकर लोकसभा में आईं.'

पीएम ने कहा 'इस सदन ने 1400 से ज्यादा कानून खत्म भी किए हैं, एक जंगल जैसा बन गया था कानून का. ये शुभ शुरुआत हुई है, बहुत करना अभी बाकी है... और उसके लिए मुलायम जी ने आशिर्वाद दिया ही है.'

सदन में प्रधानमंत्री ने कहा 'हम सुनते थे कि भूकंप आएगा, पर कोई भूकंप नहीं आया. कभी हवाई जहाज उड़ाए गए, लेकिन लोकतंत्र की मर्यादा इतनी ऊंची है कि कोई हवाई जहाज उस ऊंचाई तक नहीं जा पाया.'

पीएम ने कहा 'मैं पहली बार यहां आया, बहुत चीजें जानने को मिलीं. पहली बार मुझे पता चला कि गले मिलने और गले पड़ने में क्या अंतर है. पहली बार देख रहा हूं कि सदन में आंखों से गुस्ताखियां होती हैं.'