view all

लोकसभा चुनाव 2019: बिहार NDA में सीटों का गणित साफ, JDU को सम्मानजनक सीटें!

सूत्रों के मुताबिक बिहार में भारतीय जनता पार्टी और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड के बीच लोकसभा सीटों को लेकर जारी घमासान अब शांत हो गया.

FP Staff

लोकसभा चुनाव 2019 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सीटों के बंटवारे का गणित भी साफ होता जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक बिहार में भारतीय जनता पार्टी और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड के बीच लोकसभा सीटों को लेकर जारी घमासान भी अब शांत हो गया है क्योंकि दोनों पार्टियों के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई है.

सूत्रों के मुताबिक बिहार में एनडीए के सभी घटक दलों में सीटों का बंटवारा हो जाने की बात सामने आई है. बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. इन सीटों में नीतीश कुमार की पार्टी को सम्मानजनक सीटें सौंपी गई है. इनमे नीतीश कुमार की पार्टी को 16 सीटें मिलने की बात सामने आई हैं तो वहीं बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 17 सीटों पर उम्मीदवार मैदान पर उतरेगी. इसके अलावा बाकी बची सीटों पर सहयोगी दलों के उम्मीदवार उतारे जाएंगे. जिनमें रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी को पांच सीट और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएसएलपी को दो सीटें मिली हैं.


वहीं साल 2014 के पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बिहार की 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इसके अलावा एलजेपी ने 7 और आरएसएलपी ने 3 सीटों पर चुनाव लड़ा था. जिसमें बीजेपी ने 22, एलेजेपी ने 6 और आरएसएलपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालांकि लोकसभा 2019 के चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे का अभी आधिकारिक तौर पर ऐलान होना बाकी है. सूत्रों का कहना है कि सीटों के बंटवारे को लेकर घोषणा इस सप्ताह में की जा सकती है.