view all

वाजपेयी के निधन पर आडवाणी ने जताया शोक, बोले- 65 सालों तक रहे दोस्त

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने शोक व्यक्त किया

FP Staff

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'मैं अपने दुख को शब्दों के माध्यम से व्यक्त करने में असमर्थ हूं. अटल बिहारी वाजपेयी मेरे लिए सीनियर से बढ़कर थे, वह 65 सालों से ज्यादा समय तक मेरे सबसे करीबी दोस्त थे.'

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वह 93 साल के थे और बुधवार रात से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर मौत से लड़ रहे थे. बीते एक महीने से अटल बिहारी वाजपेयी यूटीआई इंफेक्शन, लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी बीमारियों के कारण एम्स दिल्ली में भर्ती थे.

एम्स की ओर से बुधवार को जारी किए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में उनकी हालात ज्यादा बिगड़ गई थी. पीएम मोदी लगातार वाजपेयी की हालत में हो रहे उतार-चढ़ाव का जायजा ले रहे थे. इसके अलावा बीजेपी के तमाम बड़े नेता बुधवार से ही एम्स का दौरा कर रहे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम वाजपेयी की तबीयत के बारे में जानकारी लेने के लिए एम्स गए थे. वह करीब 7.15 बजे एम्स पहुंचे और 50 मिनट तक वहां रुके थे. पीएम के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी भी वहां पहुंचे थे. 93 साल के वाजपेयी शुगर से पीड़ित थे और उनकी एक ही किडनी काम कर रही थी.