view all

LIVE सीएम योगी आदित्यनाथ: प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे सरकारी डॉक्टर

पीएम मोदी ने वादा किया था कि बीजेपी सरकार की पहली बैठक में लघु और सीमान्त किसानों का कर्ज माफ़ होगा

FP Staff
17:13 (IST)

एक डॉक्टर को बनाने के लिए सरकार कितना पैसा खर्च करती है. जिस जनता ने सरकार चुनी है उस जनता की जिम्मेदारी सरकार की है.

17:12 (IST)

एमबीबीएस के छात्र दो साल ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवा दें. ग्रामीण क्षेत्रों में जगह होने के बावजूद डॉक्टर नहीं आता.

17:10 (IST)

एक मात्र चिकित्सा विश्वविद्यालयों है केजीएमयू. इसके साथ सभी मेडिकल कॉलेजों को जोड़ा जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री प्रदेश के अंदर बेहतर टीम बनाकर अंतिम व्यक्ति बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधान देने का लक्ष्य बनाएं.

17:05 (IST)

कैसे हम सस्ती दवा उपलब्ध करवा सकें. इसके लिए काम किया जाएगा. एक मिनट भी मरीज से बात नहीं करता डॉक्टर. संवेदना डॉक्टर की पहचान है. केजीएमयू में सभी डॉक्टरों को इस रूप में बनना पड़ेगा.

17:02 (IST)

जो कुछ भी हमने संकल्प कल्याण पत्र में कहा है वो सब हम पूरा करेंगे. केजीएमयू जैसा संस्थान एम्स जैसा बन सके इसके लिए यूपी सरकार काम करेगी.

17:01 (IST)

17:01 (IST)

गोरखपुर के लिए समाजवादी पार्टी ने स्लाटर हाऊस दिया था. हमने कहा नहीं हमें मेडिकल कॉलेज ही दे दो. 

16:59 (IST)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में 1 फरवरी को बजट पेश करेंगे. दिसंबर तक हमारे पास सारा रिकॉर्ड आ जाना चाहिए कहां कितना पैसा खर्च हुआ है. हमें 5 वर्ष के अंदर नए मेडिकल कॉलेज बनाने हैं.

16:55 (IST)

16:54 (IST)

इस देश का नागरिक अगर स्वस्थ होगा तो वो राष्ट्र के निर्माण में अपनी अहम भूमिका अदा कर सकता है. गरीब एक विश्वास के साथ इलाज करवाने आता है. गरीब के पास हो सकता है पैसा ना हो लेकिन उसके पास दुआ होती है.

16:52 (IST)

गोरखपुर में 450 से 500 रुपए में सिटी स्केन हो जाती है. मार्केट में उसी सिटी स्केन का 1500 से 2000 वसूला जाता है. यूपी में अभी 5 लाख डॉक्टरों की जरूरत है.

16:50 (IST)

लखनऊ के KGMU में सीएम योगी ने डॉक्टरों को दी सलाह. संवेदना डॉक्टर की पहचान है. प्यार से बात करने पर आधी बीमारी दूर हो जाती है. 

20:34 (IST)

19:58 (IST)

19:46 (IST)

19:41 (IST)

5,630 करोड़ रूपए का NPA माफ किया गया है

19:40 (IST)

फसल के लिए लिया गया कर्ज माफ होगा. 1 लाख रूपए तक का कर्ज माफ किया गया

19:38 (IST)

किसानों का 30,729 करोड़ रूपए का कर्ज माफ होगा. कुल 36 हजार 359 करोड़ रूपए का कर्ज माफ होगा

19:37 (IST)

यूपी में अवैध बूचड़खाने नहीं चलेंगे. 26 अवैध बूचड़खाने बंद कराए गए हैं.  

19:35 (IST)

अवैध खनिज के व्यापार को रोकने के लिए तीन लोगों का समूह बनाया है. इसकी अध्यक्षता केशव प्रसाद मौर्या जी करेंगे.

19:34 (IST)

गाजीपुर में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनेगा

19:31 (IST)

अवैध खनिज के व्यापार को रोकने के लिए तीन लोगों का समूह बनाया है. इसकी अध्यक्षता केशव प्रसाद मौर्या जी करेंगे.

19:30 (IST)

रोजगार बढ़ाने के लिए नई उद्योग नीति लाई जाएगी. यूपी में अपराध और भ्रष्टाचार का बोल-बाला रहा है. कांग्रेस की नीति पर अभी तक काम हो रहा था. हम अच्छी नीति लेकर आए हैं. जिससे उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.

19:27 (IST)

बड़ी तादाद में आलू पैदा होता है. पैदावार में जो आलू का खर्चा होता है कई बार ये देखा गया है वो खर्चा भी नहीं पूरा होता है. एक कमेटी गठित की गई है जो किसानों की समस्या देखेगी.

19:25 (IST)

एंटी रोमियो स्क्वॉड को जानकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. एंटी रोमिया दल अच्छा काम कर रहा है. अगर कोई नागरिकों को परेशान करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

19:23 (IST)

बैठक में अहम फैसले: यूपी सरकार 7000 गेहूं केंद्र खोलेगी. अगर उसके बाद भी किसान ज्यादा गेहूं बेचना चाहता है तो और भी गेहूं खरीद केंद्र खोले जाएंगे. गेंहू खरीद का सीधा पैसा बैंक में जाएगा.

18:43 (IST)सीएम योगी का पहला इंटरव्यू: हिंदू-मुस्लमान मिलकर निकाले राम मंदिर का रास्ता18:36 (IST)

18:30 (IST)

यूपी कैबिनेट की बैठक खत्म. 86 लाख किसानों का 1 लाख रुपए तक का कर्ज माफ.

18:25 (IST)

यूपी कैबिनेट की बैठक जारी. कुछ ही देर में कर सकते हैं कई बड़े ऐलान. 

सरकार बनने के 16वें दिन यानि 4 अप्रैल की शाम 5 बजे योगी सरकार की पहली बैठक होगी. इस कैबिनेट बैठक पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकीं हैं, क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि बीजेपी सरकार की पहली बैठक में लघु और सीमान्त किसानों का कर्ज माफ़ होगा.

लिहाजा सभी को इस बैठक का बेसब्री इन्तजार है कि योगी सरकार अपनी पहली मीटिंग में किसानों का कर्ज माफ करती है या नहीं. वैसे किसानों की कर्ज माफ़ी सरकार के लिए आसान नहीं होगा. सरकार इसके लिए बजट की व्यवस्था कैसे करेगी, यह एक बड़ी चुनौती है.


इसके अलावा अभी हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था, 'अगर कोई राज्य अपने संसाधनों से कर्ज माफ़ कर सकते हैं तो करें, लेकिन केंद्र सरकार इसमें कोई मदद नहीं कर सकती क्योंकि किसी एक राज्य को ज्यादा मदद और दूसरे राज्य को नहीं ऐसा नहीं हो सकता.'

किसानों पर 65000 करोड़ का कर्ज

सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में किसानों के ऊपर 65000 करोड़ रूपए का कर्ज है जो प्रदेश के बजट का एक चौथाई हिस्सा है. बताया जा रहा है कि यूपी कैबिनेट की अहम बैठक में किसानों की ऋण माफी सहित कई प्रस्ताव रखे जाएंगे.

यदि इस फैसले पर मुहर लगती है तो 25 हज़ार करोड़ का प्रतिवर्ष अतिरिक्त व्यय भार सरकार के हिस्से आएगा. माफ की गई राशि का भुगतान बैकों को राज्य सरकार करेगी. साथ ही केंद्र से राज्य सरकार के ऋण लेने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में पेश होगा. राज्य सरकार एफआरबीएफ एक्ट के तहत के ऋण लेने की सीमा को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध करेगी.

2010-11 के आंकड़ों के अनुसार करीब 2.30 करोड़ किसानों पर कर्ज है. 2013 के बाद से लेकर 2016 तक सूखा और अकाल की स्थिति रही थी. सूखा और अकाल से लघु एवं सीमांत किसानों की दशा अत्यन्त गंभीर है.

कैबिनेट में किसानों की कर्ज माफ़ी का प्रस्ताव पास होने से बुलंदेलखंड के 14.86 लाख किसानों को लाभ मिलेगा. प्रदेश में लघु और सीमांत किसानों की कुल संख्या 2.15 करोड़ है. सीमांत किसान वे हैं जिनके पास 2.5 एकड़ भूमि या 1 हेक्टेयर से कम है. लघु किसान वे हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर या 5 एकड़ से कम भूमि है.

इन प्रस्तावों पर भी लग सकती है मुहर

किसानों की कर्ज माफी के अलावा बीजेपी ने अपने लोक संकल्प पत्र में किए गए वादे जैसे अवैध बूचड़खानों को बंद करना, एंटी रोमियो स्कॉयड के लिए गाइडलाइन, ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं से रायशुमारी कर इस पर अमल की तैयारी पर भी कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जा सकता है.