view all

आप-LG में टकराव LIVE: सत्येंद्र जैन आमरण अनशन पर, CM आवास पर जुटे आप विधायक

केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और उनके 2 मंत्रियों ने एलजी से आईएएस अधिकारियों को हड़ताल खत्म करने का निर्देश देने और 4 महीने से कामकाज रोक कर रखे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने सहित अपनी 3 मांगें रखी हैं

FP Staff
15:10 (IST)

अरविंद केजरीवाल के साथ यहां दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय धरने पर बैठे हुए हैं. यह सभी लोग सोमवार शाम को यहां अपनी 3 मांगों के लेकर एलजी से मिलने पहुंचे थे

15:08 (IST)

एलजी ऑफिस में 21 घंटे से अधिक समय से धरने पर बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली की जनता के हक और विकास के लिए बड़े से बड़े संघर्ष के लिए हम तैयार हैं'

15:07 (IST)

लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल के ऑफिस में आमरण अनशन पर बैठे सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य की डॉक्टरों की टीम ने जांच की है

13:15 (IST)

एलजी ऑफिस में अनशन पर बैठे मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर वीडियो मैसेज में कहा, 'एलजी साहब के अड़ियल रवैये की वजह से दिल्ली में अस्पताल, स्कूल, सीसीटीवी कैमरा, मोहल्ला क्लीनिक सारे काम रुके हुए हैं. इस वजह से दुखी होकर मैं आज से अनशन पर बैठ रहा हूं. एलजी साहब से मेरी विनती है कि दिल्ली की जनता को तंग ना करें उनके कामों में बाधा ना बने.'

13:12 (IST)

13:11 (IST)

13:08 (IST)

13:07 (IST)

अरविंद केजरीवाल के धरने के बीच आप नेताओं ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार और एलजी से सवाल पूछे हैं

13:01 (IST)

12:59 (IST)

LG ऑफिस में सोमवार शाम 6 बजे से धरने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके 3 मंत्री

11:14 (IST)

LG ऑफिस में धरने पर बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सत्येंद्र जैन ने अपना अनशन शुरू कर दिया है

11:12 (IST)

आम आदमी पार्टी के विधायक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर जमा हो रहे हैं. वो सभी यहां से LG ऑफिस तक मोर्चा निकालने की तैयारी में हैं

11:10 (IST)

LG कार्यालय से जारी की गई प्रेस रिलीज इसका सबूत है कि पिछले 3 महीने से चल रही IAS अफसरों की हड़ताल के मास्टरमाइंड वही (उपराज्यपाल) हैं: मनीष सिसोदिया

11:08 (IST)

आप विधायक सौरभ भारद्वाज के अनुसार LG के बयान से साफ हो जाता है कि वो हड़ताल कर रहे IAS अफसरों के समर्थन में हैं. बता दें कि CCS और IAS कंडक्ट रूल के अनुसार, काम की रफ्तार को धीमा करना भी एक तरह की हड़ताल है. इसलिए ऐसे अधिकारियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन यहां LG अनिल बैजल खुद हड़ताल को बढ़ावा दे रहे हैं.

11:06 (IST)

सूत्रों के मुताबिक आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को फैक्स भेजकर कहा कि- हमें मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने दिया जाए. राजनाथ सिंह ने इसपर कहा कि इस बारे में मंगलवार सुबह बात की जाएगी. बता दें कि केजरीवाल के धरने के बाद दिल्ली पुलिस ने LG ऑफिस के पास वाले इलाके में बैरिकेडिंग कर दी है

10:57 (IST)

मांगों के समर्थन में केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने अनशन पर बैठने की घोषणा की है

10:56 (IST)

LG ने केजरीवाल की 'डोर स्टेप राशन डिलिवरी' की मांग पर कहा कि इसके लिए केंद्र की मंजूरी मिलनी जरूरी है

10:55 (IST)

आम आदमी पार्टी के सभी विधायक LG अनिल बैजल के घर तक मार्च निकालेंगे 

10:54 (IST)

केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने LG से IAS अधिकारियों को हड़ताल खत्म करने का निर्देश देने और 4 महीने से कामकाज रोक कर रखे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने सहित 3 मांगें की है

10:53 (IST)

केजरीवाल के अलावा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मंत्री सत्येंद्र जैन और गोपाल राय भी यहां धरने पर बैठे हुए हैं 

10:52 (IST)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार रात से उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल के दफ्तर में धरने पर बैठे हुए हैं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. केजरीवाल अपने 3 मंत्रियों को लेकर आधी रात से उप-राज्यपाल (एलजी) के कार्यालय में धरने पर बैठ गए हैं.

केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने एलजी से आईएएस अधिकारियों को हड़ताल खत्म करने का निर्देश देने और 4 महीने से कामकाज रोक कर रखे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने सहित 3 मांगें की है.


सूत्रों ने बताया कि डायबिटीज (मधुमेह) के शिकार दिल्ली के मुख्यमंत्री को इस दौरान इंसुलिन लेना पड़ा और रात में उन्होंने घर का बना खाना खाया. केजरीवाल के धरना पर बैठने के दौरान आप के कई विधायक भी राज्यपाल कार्यालय के बाहर डेरा डालकर बैठे हुए हैं. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने वहां बैरीकेड लगा दिया.

केजरीवाल और उनके मंत्रियों के एलजी ऑफिस में धरना पर बैठने के बाद दिल्ली पुलिस ने वहां बैरिकेडिंग लगा दिया (फोटो: पीटीआई)

वहीं एलजी अनिल बैजल ने इस धरने को बेवजह बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उन्हें अधिकारियों को वहां बुलाने और उनकी हड़ताल खत्म कराने की धमकी दी है.

इससे पहले सोमवार शाम को केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और गोपाल राय एलजी से मिले. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एलजी से मुलाकात के दौरान यह मांग रखी कि आईएएस अधिकारियों को उनकी हड़ताल खत्म करने का निर्देश दिया जाए और 4 महीने से जो अधिकारी काम अटकाकर रखे हुए हैं, उन्हें सजा दी जाए. उन्होंने एलजी से अपनी सरकार की ‘डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ राशन’ योजना के प्रस्ताव को भी मंजूरी देने की मांग की.

अनिल बैजल-अरविंद केजरीवाल

शाम 6 बजकर 27 मिनट पर केजरीवाल ने एलजी कार्यालय के वेटिंग हॉल (प्रतीक्षा कक्ष) में बैठे-बैठे ट्वीट किया, ‘उन्हें पत्र सौंपा. एलजी ने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. कार्रवाई करना एलजी का संवैधानिक कर्तव्य है. कोई विकल्प नहीं बचने पर हमने एलजी से विनम्रता से कहा है कि जब तक वह सभी विषयों पर कार्रवाई नहीं करेंगे, तब तक वो वहां से नहीं जाएंगे.’

उन्होंने कहा, ‘आजाद भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि आईएएस अधिकारी 4 महीने से हड़ताल पर हैं. क्यों?’ उन्होंने कहा, ‘हम पिछले कई महीनों से एलजी से अनुरोध कर रहे हैं लेकिन एलजी ने इनकार कर दिया.’

वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि वो हड़ताल के बारे में एलजी से 5 बार मिले लेकिन उन्होंने इसे खत्म कराने के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने राज निवास से ट्वीट किया, ‘कोई निर्वाचित सरकार कैसे काम कर सकती है, यदि एलजी आईएएस अधिकारियों की हड़ताल का इस तरह से समर्थन करेंगे.’

इस बीच, अधिकारियों के एक संगठन ने केजरीवाल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी हड़ताल पर नहीं है और काम पूरे उत्साह से चल रहा है.

अंशु प्रकाश

मुख्य सचिव (चीफ सेक्रेटरी) अंशु प्रकाश पर केजरीवाल के सरकारी आवास पर फरवरी में हुए कथित मारपीट और हमले के बाद से आप सरकार और नौकरशाही के बीच तकरार चल रही है.