view all

LIVE राहुल गांधी अनशन पर: बीजेपी का तंज, पेट भरने के बाद शुरू किया उपवास

राहुल गांधी के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी सरकार के खिलाफ और देश में शांति, सांप्रदायिक सौहार्द के मुद्दे पर सभी राज्यों और जिला मुख्यालयों में सोमवार को एक दिन के अनशन पर हैं

FP Staff
14:46 (IST)

दिल्ली बीजेपी लीडर हरीश खुराणा का दावा है कि कांग्रेस के नेताओं ने सोमवार सुबह दिल्ली के रेस्टोरेंट में जमकर खाया और उसके बाद उपवास के लिए राजघाट पर गए. 

13:48 (IST)

13:27 (IST)

​राहुल गांधी के उपवास पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी आईटी सेल के हेड अमिल मालवीय ने ट्वीट कर कहा, राहुल जी अगर लंच हो गया हो तो, उपवास पर बैठ जाओ. राहुल गांधी दोपहर 12.45 बजे तक अनशन स्थल पर नहीं आते हैं. उनका देर से सोकर जगने का अपना स्टाइल है.' 

13:09 (IST)

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार अनशन स्थल पर राहुल गांधी कोई भाषण नहीं देंगे. वो यहां एक घंटे का उपवास करेंगे.

13:07 (IST)

राजघाट पर एक दिन का यह सामूहिक उपवास दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किया गया है

13:07 (IST)

13:02 (IST)

राजघाट पहुंचने पर राहुल गांधी ने सबसे पहले महात्मा गांधी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद वो अनशन स्थल पर बनाए गए मंच पर पहुंचे

13:00 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजघाट पहुंच गए हैं. वो कांग्रेस के बनाए उपवास मंच पर कुछ घंटों के लिए अनशन पर बैठेंगे 

12:54 (IST)

राहुल गांधी राजघाट पर सुबह 11 बजे से अनशन पर बैठने वाले थे. लेकिन वो अभी तक यहां पहुंचे नहीं हैं. सूत्रों के अनुसार वो कुछ देर में यहां पहुंचेंगे और कांग्रेस नेताओं के साथ उपवास पर बैठेंगे

12:53 (IST)

12:40 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी थोड़ी देर में बापू की समाधि स्थल राजघाट पहुंचने वाले हैं. वो यहां कुछ देर के लिए अनशन पर बैठने वाले हैं

12:39 (IST)

राहुल गांधी के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी सरकार के खिलाफ और देश में सांप्रदायिक सौहार्द और शांति को बढ़ावा देने के लिए आज एक दिन के लिए सभी राज्यों और जिला मुख्यालयों में अनशन कर रहे हैं.

12:34 (IST)

12:31 (IST)

सूत्रों के अनुसार अनशन धरने पर बैठे कांग्रेस नेता सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर को राजघाट से जाने को कहा गया. यह दोनों नेता 1984 में हुए सिख दंगों के आरोपी हैं

12:29 (IST)

राहुल गांधी के अनशन कार्यक्रम को देखते हुए राजघाट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी गई है 

12:28 (IST)

राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी आज एक दिन का उपवास रखेंगे

12:28 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दलित उत्पीड़न और नरेंद्र मोदी सरकार की नाकामियों के खिलाफ आज राजघाट पर उपवास करेंगे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ‘नाकामी’ और संसद की कार्यवाही ठप होने के खिलाफ आज यानी सोमवार को राजघाट पर उपवास रखेंगे. अपनी पार्टी के राष्ट्रव्यापी ‘अनशन’ के तहत राहुल गांधी राजघाट पर विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे.

कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी सरकार के खिलाफ और देश में सांप्रदायिक सौहार्द और शांति को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को सभी राज्यों और जिला मुख्यालयों में एक दिन का अनशन करेंगे.


दिल्ली में राहुल गांधी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दलित उत्पीड़न, सीबीएसई पेपर लीक मामला, पीएनबी घोटाला, कावेरी मुद्दे और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जे जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संसद में चर्चा कराने में सरकार की नाकामी के खिलाफ धरना देंगे.

इस संबंध में कांग्रेस की ओर से अपने सभी प्रदेश इकाइयों के पदाधिकारियों को जो चिट्ठी भेजी गई है उसमें लिखा है, ‘शांति और सौहार्द इस देश की आत्मा में मिले हैं और इन्हें बचाने और बढ़ावा देने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है.’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की प्रदेश इकाइयों के प्रमुखों को समाज के सभी वर्गों में सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रव्यापी उपवास रखने के निर्देश दिए हैं. यह उपवास राज्य और जिला मुख्यालयों में 9 अप्रैल को रखने के लिए कहा गया है.

राहुल गांधी सोमवार को बापू की समाधि राजघाट पर सुबह 11 बजे उपवास पर  बैठेंगे. उनके साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और वो तमाम पार्टी कार्यकर्ता भी होंगे, जिन्हें राहुल गांधी ने 9 अप्रैल को उपवास रखने का निर्देश दिया है.

12 अप्रैल को बीजेपी रखेगी देशव्यापी उपवास 

इससे पहले, बीजेपी ने भी 12 अप्रैल को एक दिन के देशव्यापी उपवास का ऐलान किया है. सत्ताधारी पार्टी ने हंगामे की वजह से संसद के बजट सत्र को नहीं चलने देने के लिए कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों पर ठीकरा फोड़ते हुए उपवास बुलाया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बीते शुक्रवार को पार्टी के स्थापना दिवस पर एक दिन के उपवास का ऐलान किया था. इसके विरोध में 12 अप्रैल को बीजेपी के सभी सांसद अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में धरने पर बैठेंगे और एक दिन का उपवास रखेंगे.