view all

आरके नगर उपचुनाव मतगणना 2017 LIVE: 81,000 वोट के साथ दिनाकरण को मिली जीत

पश्चिम बंगाल की सबांग सीट उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की उम्मीदवार गीता रानी भूनिया विजयी हुई हैं. आज चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित होंगे

FP Staff
17:07 (IST)

टीटीवी दिनाकरण (निर्दलीय) को 81,317 वोट मिले हैं 

ई मधुसूदन (एआईएडीएमके) को 44,522 वोट हासिल हुए हैं 

एन मारुथु गणशे (डीएमके) को सिर्फ 22,962 वोट ही मिल हैं 

16:22 (IST)

दिनाकरण की जीत पक्की 

15:51 (IST)

तमिलनाडु के आरके नगर सीट पर चल रही काउंटिंग के ताजा रुझानों में दिनाकरण अब 69,327 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, एआईएडीएमके प्रत्याशी ई. मधुसूदनन 36,147 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. जबकि डीएमके उम्मीदवार मुरुथू गणेश 18,338 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. बीजेपी कैंडिडेट को अभी तक 942 वोट मिले हैं.

15:20 (IST)

उत्तर प्रदेश की सिकंदरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यहां बीजेपी उम्मीदवार अजीत पाल सिंह ने सपा प्रत्याशी सीमा सचान को कड़े मुकाबले में  7, 000 वोटों से हराया है.

15:08 (IST)

आरके नगर विधानसभा सीट उपचुनाव में दसवें राउंड की गिनती के बाद टीटीवी दिनाकरन को 48808 वोट मिले. AIADMK उम्मीदवार ई मधुसूदन को 25567 वोट और DMK के मुारुडु गणे को हासिल हुए 13015 मत

15:06 (IST)

आरके नगर विधानसभा सीट उपचुनाव में आठवें राउंड की गिनती के बाद टीटीवी दिनाकरन को 39548 वोट मिले. AIADMK उम्मीदवार ई मधुसूदन को 19525 वोट और DMK के मुारुडु गणे को हासिल हुए 10233 मत

15:03 (IST)

उत्तर प्रदेश की सिकंदरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यहां बीजेपी उम्मीदवार अजीत पाल सिंह ने सपा प्रत्याशी सीमा सचान को कड़े मुकाबले में  7, 000 वोटों से हराया है.

14:51 (IST)

उत्तर प्रदेश की सिकंदरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यहां बीजेपी उम्मीदवार अजीत पाल सिंह ने सपा प्रत्याशी सीमा सचान को कड़े मुकाबले में  7, 000 वोटों से हराया है.

14:50 (IST)

चेन्नई के मरीना बीच पहुंचे टीटीवी दिनाकरण. एमजीआर मेमोरियल में दी श्रद्धांजलि.

14:49 (IST)

तमिलनाडु के आरके नगर सीट पर चल रही काउंटिंग के ताजा रुझानों में अब टीटीवी दिनाकरण 42,050 वोटों से आगे चल रहे हैं.

13:17 (IST)

13:15 (IST)

आरके नगर उपचुनाव मतगणना में छठे राउंड की गिनती पूरा होने के बाद टीटीवी दिनाकरण को मिले 29255 वोट. AIADMK के उम्मीदवार ई मधुसूदन 15181 मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं

12:55 (IST)

मेरा मानना है कि ये वर्तमान सरकार के जाने का समय है. अगले 3 महीने में यह सरकार गिर जाएगी: टीटीवी दिनाकरन

12:53 (IST)

शशिकला कैंप के उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरन ने आरके नगर उपचुनाव में निर्णायक बढ़त देने के लिए वोटरों को शुक्रिया कहा

12:51 (IST)

'अम्मा' के गढ़ आरके नगर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में टीटीवी दिनाकरन की जीत लगभग पक्की. पांचवीं राउंड की गिनती के बाद दिनाकरन को मिले 24132 वोट. AIADMK उम्मीदवार ई मधुसूदन को 13057 वोट और DMK के मुारुडु गणे को हासिल हुए 6606 मत

12:33 (IST)

पश्चिम बंगाल की सबांग सीट उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की उम्मीदवार गीता रानी भूनिया विजयी 

12:23 (IST)

आरके नगर विधानसभा सीट के लिए हो रही मतगणना का चौथा चरण पूरा होने पर टीटीवी दिनाकरन 4430 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. AIADMK के ई मधुसूदन को 2639 वोट मिले हैं, DMK के एन मारुडु गणेश को 1341 वोट मिले हैं 

12:07 (IST)

11:52 (IST)

11:24 (IST)

आरके नगर विधानसभा सीट के लिए हो रही काउंटिंग का तीसरा राउंड पूरा होने पर टीटीवी दिनाकरन 5447 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. AIADMK के ई मधुसूदन को 2512 वोट मिले हैं, DMK के एन मारुडु गणेश को 1367 वोट मिले हैं 

11:20 (IST)

11:14 (IST)

पश्चिम बंगाल की सबांग सीट उपचुनाव के तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद टीएमसी की गीता रानी भूनिया को 16,473 वोट मिले हैं. सीपीएम की रीता मंडल को 10,095 वोट, बीजेपी की अंतरा भट्टाचार्य को 8,291 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीब भौमिक को 4,725 मत मिले हैं

11:07 (IST)

यूपी के कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा सीट उपचुनाव की काउंटिंग में तीसरे राउंड में बीजेपी के अजीत पाल को 8636, समाजवादी पार्टी की सीमा को 5024, कांग्रेस के प्रभाकर पांडेय को 836 और निर्दलीय उम्मीदवार बउवा त्रिवेदी को 2664 वोट मिले

10:52 (IST)

आरके नगर सीट के लिए दूसरे राउंड की काउंटिंग जारी है. टीटीवी दिनाकरन 5082 वोट के साथ बढ़त बनाए हुए हैं, AIADMK के ई मधुसूदन को 1783 वोट मिले हैं, DMK के एन मारुडु गणेश को 1142 वोट मिले हैं 

10:43 (IST)

10:43 (IST)

आरके नगर सीट के लिए दूसरे राउंड की गिनती शुरू होने पर AIADMK और दिनाकरण के समर्थकों के बीच झड़प हुई. इसके बाद 15 मिनट के लिए काउंटिंग रोक दी गई. मतगणना स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है

10:37 (IST)

मतगणना के शुरूआती रूझानों में टीटीवी दिनाकरण को बढ़त मिलने सेउनके समर्थकों में खुशी की लहर है

10:36 (IST)

10:35 (IST)

आरके नगर सीट के लिए पहले राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. शशिकला कैंप के उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरन को 5339 वोट, AIADMK को 2737 वोट और DMK को 1181 वोट मिले हैं

10:30 (IST)

अरुणाचल प्रदेश की पाक्के कसांग और लीकाबाली (सुरक्षित), तमिलनाडु की राधाकृष्णनगर, यूपी की सकंदरा और पश्चिम बंगाल की सबांग सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है

चेन्नई की आरके नगर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के आज यानी  रविवार को नतीजे आएंगे. इसके अलावा तीन राज्यों की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज घोषित होंगे. पांचों विधानसभा सीट के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है.

इन पांचों सीटों पर 21 दिसंबर को मतदान हुआ था. जिन पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुए थे उनके नाम हैं... अरुणाचल प्रदेश की पाक्के कसांग और लीकाबाली (सुरक्षित), तमिलनाडु की राधाकृष्णनगर, यूपी की सिकंदरा और पश्चिम बंगाल की सबांग सीट.


आरके नगर विधानसभा सीट उपचुनाव में कांटे की टक्कर है. यहां एआईएडीएमके उम्मीदवार ई. मधुसूदन, शशिकला कैंप के टीटीवी दिनाकरण, डीएमके से मारुडु गणेश और बीजेपी से करुनागार्जुन समेत कुल 59 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

21 दिसंबर को यहां हुए उपचुनाव में 73.45 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. आरके नगर विधानसभा क्षेत्र में पहले अप्रैल में उपचुनाव होना था. लेकिन तब स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर के खिलाफ इनकम टैक्स की रेड के बाद उपचुनाव को रद्द कर दिया गया था. इन छापों के दौरान मतदाताओं को रिश्वत देकर वोट खरीदने के प्रमाण मिले थे.

आरके नगर दिवंगत जयललिता का चुनाव क्षेत्र था. वो यहां से दो बार चुनाव जीतकर विधायक चुनी गई थीं. मौजूदा विधानसभा में वो यहां से विजयी होकर  राज्य की मुख्यमंत्री बनी थीं.

जयललिता का पिछले साल 6 दिसंबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. उनके निधन के बाद खाली हो गया है जिसकी वजह से यहां उपचुनाव करवाया जा रहा है.