view all

LIVE: वाराणसी में पीएम मोदी ने रामायण पर डाक टिकट जारी किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर दो दिन के लिए वाराणसी जा रहे हैं

FP Staff
11:07 (IST)

पीएम ने रैली को संबोधित कर लिया है. वो यहां से बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे और दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

11:06 (IST)

मैं योगी सरकार को पिछले 6 महीने में यूपी में बदलाव लाने के लिए शुभकामनाएं और बधाइयां देता हूं- पीएम मोदी

10:58 (IST)

हमें यूरोप के एक छोटे शहर जितना घर बनाना है- पीएम

10:58 (IST)

हम 2022 तक हर गरीब को घर देना है, चाहे वो शहर में रहता हो या गांव में- पीएम

10:57 (IST)

मैं जानता हूं कि हमने बहुत मुश्किल काम का बीड़ा उठाया है, लेकिन अगर मुश्किल काम मोदी नहीं करेगा, तो कौन करेगा- पीएम

10:56 (IST)

स्वछता आरोग्य के लिए बहुत जरुरी है, भांति-भांति बीमारियों का कारण गंदगी होती है : पीएम मोदी

10:56 (IST)

शौचालय इज्जतघर है, जिसे अपने इज्जत की फिक्र होगी, वो इज्जतघर बनाएगा और इज्जतवान बनेगा- पीएम

10:53 (IST)

'गांव के लोगों ने कहा है कि वो संकल्प ले रहे हैं कि वो 2 अक्टूबर तक गांव को ओपेन डेफिकेशन फ्री बनाएंगे.'

10:51 (IST)

'गंदगी कोई और करे, सफाई कोई और करे ये मानसिकता नहीं चलेगी.'

10:51 (IST)

स्वच्छता हर नागरिक की जिम्मेदारी है, हर परिवार की जिम्मेदारी है- पीएम मोदी

10:50 (IST)

स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी है लेकिन ये स्वभाव अभी हमारे देश में पनपा नहीं है- पीएम मोदी

10:50 (IST)

किसानों की आय में सबसे ज्यादा मदद पशुपालन के माध्यम से दुग्ध उत्पादन से मिलती है- पीएम मोदी

10:46 (IST)

यूपी सरकार को पशुधन मेले की शुरुआत के लिे बधाई देना चाहता हूं. मोदी ने कहा किसान जो पशु के आरोग्य की चिंता कर रहे हैं उन किसानों को इस मेले के जरिए बड़ी राहत मिलेगा. इससे गरीब किसान पशु की देखभाल में संकोच करता है ऐसे किसानों को इस सेवा का फायदा मिलेगा- पीएम मोदी

10:45 (IST)

हमारे लिए देश दल से बड़ा है- पीएम मोदी.

10:44 (IST)

राजनीति का एक स्वभाव होता है. लोग वोट बैंक के लिए काम करते हैं. लेकिन हम अलग संस्कारों से पले-बढ़े हैं. हम वोट बैंक को ध्यान में नहीं रखते. पशु वोट नहीं देते. हम उनकी आरोग्य सेवा कर रहे हैं- पीएम मोदी

10:40 (IST)

पीएम किसानों की रैली को संबोधित कर रहे हैं.

10:38 (IST)

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र बांटा.

10:34 (IST)

आप यहां शंहंशाहपुर की रैली में पीएम मोदी को लाइव देख सकते हैं. पीएम यहां आवाास योजना के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट बांट रहे हैं.

10:15 (IST)

पीएम 11.35 बजे रैली के बाद आराजी लाइन हैलीपैड रवाना होंगे. 11.45 बजे हैलीपैड से बाबतपुर रवाना होंगे. 12.10 बजे बाबतपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे प्रधानमंत्री.

10:07 (IST)

पशुधन आरोग्य मेले में पीएम मोदी.

10:06 (IST)

पीएम मोदी ने फिलहाल पशुधन आरोग्य मेले का उद्घाटन किया. पीएम मोदी थोड़ी देर में एक रैली को संबोधित करेंगे.

10:05 (IST)

पीएम मोदी ने वाराणसी शहर से थोड़ी दूर शहंशाहपुर में शौचालय के निर्माण की नींव रखी. 

10:01 (IST)

दूसरा दिन आज स्वच्छता और किसानों के नाम रहने वाला है.

10:00 (IST)

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का दूसरा दिन है आज.

20:36 (IST)

दुर्गा माता मंदिर से बाहर निकलते हुए पीएम मोदी.

19:52 (IST)

पीएम मोदी कई सालों से नवरात्रि के दौरान व्रत रख रहे हैं.

19:48 (IST)

मोदी दुर्गा कुंड मंदिर में मंत्रोच्चार के बीच पूजा-पाठ कर रहे हैं. उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.

19:41 (IST)

उन्होंने कहा कि डाक टिकट इतिहास को सहेजने का एक बेहतरीन तरीका है, इनका समाज में विशेष स्थान है.

19:37 (IST)

पीएम ने रामायण पर डाक टिकट भी जारी किया.

19:36 (IST)

मोदी वाराणसी के तुलसी मानस मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर दो दिन के लिए वाराणसी पहुंचे हैं. इस दौरान वह कई सौगातें देंगे. वो पहले दिन वह दुर्गा मंदिर में दर्शन करेंगे और दूसरे दिन के दौरे की शुरुआत गौ पूजन से करेंगे.

प्रधानमंत्री न केवल योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के जरिए काशीवासियों को ये भरोसा दिलाएंगे कि विकास उनकी प्राथमिकता है. बल्कि अपने संसदीय क्षेत्र के किसानों की चौपाल लगाकर ये जताएंगे कि बतौर सांसद वो उनके हितों की रक्षा के लिए खड़े हुए हैं. उनके पहले आदर्श गांव जयापुर से तीन किलोमीटर दूर शहंशाहपुर में ये कार्यक्रम होगा.


दौरे के दूसरे दिन 23 सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत पीएम पांच गायों के पूजन के साथ करेंगे. इस पूरे कार्यक्रम को पशु आरोग्य मेले का नाम दिया गया है. पशु आरोग्य नाम के इस मेले की यूपी में ये पहली शुरुआत होगी. बता दें, इससे पहले गुजरात में इस तरह का कार्यक्रम होता रहा है. पशुधन विकास परिषद के बनाए गंगा तीरी गौ संवर्धन व विकास कार्यक्रम केंद्र का लोकार्पण भी पीएम करेंगे. गौ पूजा के बाद स्टाल भ्रमण, फिर मंच पर बीस लोगों को पीएम पुरस्कृत भी करेंगे. साथ ही किसानों से संवाद भी करेंगे.

क्या होगा इस दौरे पर खास

- पीएम मोदी वाराणसी को वडोदरा से जोड़ने वाली महामाना एक्स्प्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे.

- उत्कर्ष बैंक, जल एम्बुलेंस, जल शव वाहन परियोजना का उद्घाटन करेंगे.

- तुलसी मानस मंदिर का दौरा करेंगे. रामायण पर पोस्टल स्टैंप जारी करेंगे.

- 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और 6 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

- 22 सितंबर को बड़ा-लालपुर में बुनकरों और हस्तशिल्प कारीगरों के लिए व्यापार सुविधा केंद्र का उद्घाटन करेंगे.

पीएम के वाराणसी दौरे का शेड्यूल

1.25 बजे- दिल्ली एयरपोर्ट से निकलेंगे.

2.45 बजे- वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन जाएंगे.

3.30 बजे- ट्रेड सुविधा सेंटर बड़ा लालपुर जाएंगे.

5.30 बजे- पुलिस लाइन से हेलिकॉप्टर से डीएलडब्ल्यू जाएंगे.

5.40 बजे- डीएलडब्ल्यू से सड़क मार्ग से गेस्ट हाउस.

5. 40 बजे से 6.30- पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक.

शाम 6.45 बजे- डीएलडब्ल्लू से तुलसी मानस मंदिर सड़क मार्ग से जाएंगे.

शाम 7.20 बजे- मंदिर में दर्शन और रामायण पर पोस्टल स्टैम्प जारी करेंगे.

शाम 7.25 बजे- तुलसी मंदिर से सड़क मार्ग से दुर्गा कुंड मंदिर जाएंगे.

शाम 8.00 बजे- दुर्गा मंदिर में दर्शन करेंगे.

शाम 8.05 बजे- दुर्गा मंदिर से डीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंचेंगे.