view all

इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150 साल: पीएम मोदी सीएम आदित्यनाथ एक मंच पर दिखेंगे

इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150 साल पूरे होने पर कार्यक्रम है

FP Staff
17:58 (IST)

17:55 (IST)

17:54 (IST)

17:53 (IST)

आज हिंदुस्तान में प्रति व्यक्ति आय तेज गति से आय बढ़ाने के लिए कोई राज्य है तो उस राज्य का नाम जम्मू-कश्मीर है. मुझे कई वर्षों तक संगठन के कार्य के लिए यहां आने-जाने रहने का मौका मिला है.

17:51 (IST)

17:50 (IST)

मैं घाटी के नौजवानों से कहना चाहता हूं. जो आपके भाग्य को इस दिशा में ले जाएंगे. एक तरफ टूरिज्म, दसरी तरफ है टेररिज्म. हमने खोया है तो हमारी मां का लाल हमने खोया है.

17:48 (IST)

17:47 (IST)

ये टनल कश्मीर घाटी की भाग्य रेखा है. कश्मीर के किसानों की फसल दिल्ली पहुंचते-पहुंचते बेकार हो जाते हैं. इस टनल की मदद से किसान की सब्जी, फसल दिल्ली तक आराम से पहुंच सकेगी.

17:45 (IST)

17:44 (IST)

एक तरफ भटके हुए नौजवान पत्थर मारने में लगे हैं. दूसरी तरफ उसी कश्मीर के जवान पत्थर काटकर भाग्य बदलने में लगे हैं.

17:43 (IST)

ये टनल हजारों करोड़ों की लागत से बनी है. मैं गर्व से कहता हूं, टनल के निर्माण में भारत सरकार के पैसे के साथ जम्मू-कश्मीर के जवानों के पसीने की महक आ रही है.

17:42 (IST)

17:41 (IST)

हिंदुस्तान में तो इस टनल की चर्चा होगी. दुनिया में जितने भी पर्यायवरण चिंतक हैं. उनके लिए भी इस टनल का निर्माण एक बहुत बड़ी चिंता है, बहुत बड़ा विश्वास है.

17:39 (IST)

17:39 (IST)

नवरात्र का पावन पर्व चल रहा है. मुझे मां के चरणों में आने का अवसर मिला है. ये मेरा सौभाग्य है.

17:36 (IST)

17:12 (IST)

16:05 (IST)

सुरंग बनाने के लिए 19 किमी. खुदाई की गई. 4 साल में तैयार हुई है सुरंग. एक तरफ से रास्ता तय करने वाली कार का किराया 55 रुपए. दोनों तरफ से सफर तय करने पर 85 रुपए का भुगतान करना होगा.

16:03 (IST)

16:00 (IST)

15:58 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे लंबी सुरंग का उद्धाटन किया. पीएम सुरंग का जायजा भी लिया. जम्मू-कश्मीर हाईवे पर 9.2 किमी लंबी सुरंग बनाई गई है.

12:57 (IST)

मुझे भरोसा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में यूपी में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधरेगीः पीएम मोदी

12:54 (IST)

देश की जनता और अदालतों पर से कानूनों के बोझ को कम करने की दिशा में हम कार्य कर रहें है और अभी तक हम 1200 कानूनों को खत्म कर चुके हैं: पीएम मोदी

12:53 (IST)

हमने 1200 कानूनों को खत्म किया हैः पीएम मोदी

12:52 (IST)

sms से मुकदमे की तारीख मिले.तकनीक से सबका काम आसान होगा. वकीलों का काम आसान हुआ है. न्याय व्यवस्था में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो- पीएम मोदी

12:51 (IST)

देश के लोगों पर कानून का बोझ है. क्यों न वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हो? न्याय व्यवस्था में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होना चाहिए- पीएम मोदी

12:49 (IST)

साल 2022 के लिए संकल्प तय करे देश जिसमें 125 करोड़ लोग एक साथ काम करेंगेः पीएम मोदी

12:43 (IST)

न्याय व्यवस्था में जो हमारी जिम्मेदारी होगी उसे पूरा करेंगेः पीएम मोदी

12:41 (IST)

कानून का लक्ष्य सबका कल्याण है- पीएम मोदी

12:41 (IST)

सरकार CJI जस्टिस खेहर के संकल्प के साथ हैः पीएम मोदी

यूपी में इलाहाबाद हाईकोर्ट की स्थापना के 150 साल पूरे होने पर साल भर तक चलने वाले कार्यक्रम का समापन रविवार को होगा. आखिरी दिन इलाहाबाद में न्‍यायविदों का कुंभ भी यहां देखने को मिलेगा. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस जेएस केहर के अलावा विभिन्न हाईकोर्ट के जस्टिस भी शामिल होंगे.

इस मौके पर हाईकोर्ट परिसर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई हस्तियां भी शामिल होंगी.


इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए राज्यपाल राम नाइक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और नंद गोपाल नंदी भी मौजूद रहे.

इसके बाद प्रधानमंत्री वहां से सीधे हाईकोर्ट परिसर के लिए रवाना होंगे. इस समारोह में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जेएस केहर, कानून और न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद और सुप्रीम कोर्ट के कई जस्टिस और विभिन्न हाईकोर्ट के जस्टिस भी शामिल होंगे.

इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए हाईकोर्ट की बिल्डिंग की ख़ास सजावट की गई है और साथ शहर में जगह-जगह बड़ी स्क्रीन लगाकर समारोह का लाइव प्रसारण करने की तैयारी है. इस मौके पर सुरक्षा के ख़ास इंतजाम किए गए हैं.

(साभार: न्यूज 18)