view all

मोदी जी का मुकाबला करने की क्षमता किसी में नहीं- नीतीश कुमार

नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी को लेकर आरजेडी लगातार उनको अपने निशाने पर ले रही है.

FP Staff
17:07 (IST)

मोदी जी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता- नीतीश

17:05 (IST)

हम सहयोगी हो सकते हैं, फॉलोवर नहीं होंगे- नीतीश

17:04 (IST)

राहुल के साथ अकेले में 35 मिनट तक बातचीत हुई. मैंने कहा कि हम चाहते हैं कि महागठबंधन चले- नीतीश

17:02 (IST)

खुशी का बात है राहुल गांधी जी को तीन महीने पहले एहसास हो गया था- नीतीश

16:59 (IST)

हमारा रास्ता क्लियर कट है- नीतीश

16:58 (IST)

कोविंद जी को समर्थन देने के लिए पार्टी के एक-एक विधायक और सांसद से बात की- नीतीश

16:57 (IST)

हमारी पार्टी की मान्यता सिर्फ बिहार में ही - नीतीश कुमार

16:56 (IST)

ना हम किसी को बचाते हैं, ना हम किसी फंसाते हैं, कानून अपना काम करेगा- नीतीश कुमार

16:55 (IST)

जेडीयू के नेताओं को कोई लोभ-लालच नहीं दे सकता- नीतीश

16:53 (IST)

हमारी पार्टी को तोड़ने की क्षमता किसी में नहीं है- नीतीश

16:52 (IST)

मोदी जी का मुकाबला करने की अब किसी में क्षमता है नहीं- नीतीश

16:51 (IST)

हम इधर का उधर करने में एक्सपर्ट नहीं है- नीतीश

16:50 (IST)

मैंने बिहार के हित में फैसला लिया- नीतीश

16:49 (IST)

हमने जो भी निर्णय लिया, पार्टी की राय पर लिया- नीतीश

16:46 (IST)

महागठबंधन की सरकार 20 महीने चली और इस दौरान विकास के कार्यों में कमी नहीं बरती गई- नीतीश

16:44 (IST)

लालू जी पटना यूनिवर्सिटी में चुनाव लड़ रहे थे, मैं इंजिनियरिंग कॉलेज में था, तब वहां हमारा कैंडिडेट उनके सामने था, 800 वोट में से 400 वोट मैंने लालू जी को दिलवाया- नीतीश

16:43 (IST)

अहंकार बड़ी बुरी चीज है, बहुत अहंकार नहीं पालना चाहिए- नीतीश

16:42 (IST)

16:41 (IST)

मैं जाति नहीं जनता का नेता हूं- नीतीश

16:41 (IST)

मेरा कास्ट बेस में नहीं, मास बेस में विश्वास- नीतीश कुमार

16:41 (IST)

नीतीश ने लालू को जन नेता नहीं, जाति का नेता कहा

16:39 (IST)

हम पहली बार एमएलए बनें तो आपकी वजह से बने क्या? हम एमपी बनें तो आपकी वजह से बने क्या? आप बताएं क्या बनाया है? - लालू को लेकर बोले नीतीश 

16:38 (IST)

मुझे जहर कहा गया, मैंने वो भी बर्दाश्त किया- नीतीश

16:37 (IST)

बेनामी संपत्ति पर लालू परिवार से सफाई मांगी- नीतीश

16:37 (IST)

धर्मनिरपेक्षता में पूरा यकीन है, लेकिन धर्मनिरपेक्षता के नाम पर संपत्ति नहीं कमा सकते हैं- नीतीश कुमार

16:34 (IST)

सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखा, अल्पसंख्यकों की ख्याल रखा- नीतीश

16:33 (IST)

साथ रहते तो हर समय भ्रष्टाचार पर सवाल उठते- नीतीश

16:31 (IST)

हमने लालू जी, कांग्रेस से भी कहा, हमारे लिए सरकार चलाना संभव नहीं है, मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं- नीतीश

16:28 (IST)

घटनाएं तेजी से होती रहीं, पार्टी के लोग महागठबंधन से ऊबे हुए थे- नीतीश कुमार

16:27 (IST)

इस्तीफे के बाद बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से प्रस्ताव मिला, पहले से कुछ भी तय नहीं था- नीतीश

बिहार की राजनीति में हर रोज कुछ न कुछ बड़ा देखने को मिल रहा है. नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी को लेकर आरजेडी लगातार उनको अपने निशाने पर ले रही है. इसी कड़ी में आरजेडी अब एक और बड़ा खुलासा करने की बात कही है. इस बात की जानकारी आरजेडी ने ट्वीट कर दी है.

पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर कहा है कि हम 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा करेंगे. उम्मीद है नीतीश कुमार जी इसके बाद आपकी अंतरात्मा बोलेगी.


वहीं बिहार सीएम नीतीश कुमार भी विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए तैयार हैं और इसी के चलते वो भी सोमवार को शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इससे पहले नीतीश कुमार ने कहा था कि वो वक्त आने पर लालू यादव के आरोपों का जवाब देंगे.

गौरतलब है कि सोमवार को ही बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने लालू के बेटे तेज प्रताप यादव पर लगे मिट्टी घोटाले की जांच कराने की घोषणा की है.