view all

नीतीश कैबिनेट का विस्तार, मंगल पांडे ने नहीं ली शपथ

नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार में 26 मंत्रियों को शामिल किया गया

FP Staff
18:24 (IST)

बीजेपी के कोटे से मंगल पांडेय को लेना था शपथ

18:23 (IST)

27वें मंत्री के रूप में मंगल पांडेय नहीं ले सके शपथ

18:22 (IST)

बिहार से बाहर होने की वजह से शपथ ग्रहण नहीं कर सके मंगल पांडेय

18:22 (IST)

27 में से 26 मंत्रियों को दिलाई गई पद और गोपनीयता की शपथ

18:21 (IST)

राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने नीतीश मंत्रिमंडल के 26 मंत्रियों को शपथ दिलाई

18:19 (IST)

नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में 26 मंत्रियों ने शपथ ली

18:19 (IST)

अभी किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं पशुपति कुमार पारस

18:19 (IST)

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के छोटे भाई हैं पशुपति कुमार पारस

18:18 (IST)

लोकजनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं पशुपति कुमार पारस

18:18 (IST)

LJP कोटे से पशुपति कुमार पारस ले रहे हैं मंत्री पद की शपथ

18:15 (IST)

कैमूर जिले के चैनपुर से बीजेपी के विधायक हैं ब्रज किशोर बिंद

18:14 (IST)

बीजेपी कोटे से ब्रज किशोर बिंद ले रहे हैं शपथ

18:13 (IST)

जेडीयू कोटे से रमेश ऋषिदेव ले रहे हैं शपथ

18:12 (IST)

मधेपुरा की सिंहेश्वर सीट से जेडीयू विधायक हैं

18:10 (IST)

सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर सीट से जेडीयू विधायक हैं

18:09 (IST)

जेडीयू कोटे से दिनेश चंद्र यादव पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे हैं 

18:07 (IST)

मधुबनी के बाबूबरही से जेडीयू विधायक हैं कपिलदेव कामत

18:07 (IST)

जेडीयू कोटे से कपिलदेव कामत शपथ ले रहे हैं

18:06 (IST)

18:05 (IST)

बनमखी (पूर्णिया) से बीजेपी के विधायक हैं कृष्ण कुमार ऋषि

18:05 (IST)

बीजेपी कोटे से कृष्ण कुमार ऋषि शपथ ले रहे हैं

18:02 (IST)

गौरा बरम (दरभंगा) सीट से जेडीयू विधायक हैं मदन सहनी

18:01 (IST)

जेडीयू कोटे से मदन सहनी ले रहे हैं शपथ

18:00 (IST)

प्राणपुर सीट से बीजेपी के विधायक हैं विनोद कुमार सिंह

18:00 (IST)

बीजेपी कोटे से मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं विनोद कुमार सिंह 

17:59 (IST)

17:59 (IST)

नीतीश मंत्रिमंडल में इकलौते मुस्लिम मंत्री बने हैं

17:58 (IST)

पश्चिमी चंपारण की सिकटा सीट से जेडीयू विधायक हैं

17:57 (IST)

खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद मंत्री पद की ले रहे हैं शपथ

17:57 (IST)

जेडीयू कोटे से मंत्री बने हैं खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद

बिहार में नई कैबिनेट के चेहरों का ऐलान कर दिया गया है. नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार में 26 मंत्रियों को शामिल किया गया है. शनिवार की शाम इन लोगों को राजभवन में राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या पर नजर डालें तो जेडीयू से 14 और एनडीए से 12 लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलायी गई. हालांकि बीजेपी कोटे से मंत्री पद की शपथ मंगल पांडे को भी शपथ लेनी थी लेकिन वह समारोह में पहुंचे ही नहीं.


जेडीयू कोटे के मंत्री

श्रवण कुमार, विजेन्द्र यादव, जय कुमार सिंह, संतोष कुमार निराला, महेश्वर हजारी, मदन सहनी, शैलेश कुमार, कपिलदेव कामत, रामजी ऋषिदेव, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, दिनेश चंद्र यादव, कृष्णनंदन वर्मा, खुर्शीद आलम, मंजू वर्मा

एनडीए कोटे के मंत्री

नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार, राम नारायण मंडल, विजय कुमार सिन्हा, ब्रज किशोर बिंद, राणा रणधीर सिंह, कृष्ण कुमार ऋषि, प्रमोद कुमार, विनोद नारायण झा, सुरेश शर्मा, विनोद सिंह के अलावा पशुपति नाथ पारस का नाम शामिल हैं.