view all

LIVE नोटबंदी@एक साल: नोटबैन पर समर्थन के लिए पीएम मोदी ने जनता को किया शुक्रिया

8 नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरे हो गए हैं. पूरा देश पूछ रहा है- क्या नोटबंदी जरूरी थी?

FP Staff
13:39 (IST)

एक ट्विटर यूजर ने भारतीय अर्थव्यस्था का हाल कुछ यूं बयां किया.

13:35 (IST)

नक्सलवाद और आतंकवाद के आंकड़े.

13:28 (IST)

बीजेपी के ट्विटर अकाउंट से ग्राफिक्स के जरिए नोटबंदी के परिणाम दिखाए गए हैं. सरकार का कहना है कि 26 प्रतिशत नए करदाता बढ़े हैं और 27 प्रतिशत ज्यादा रिटर्न फाइल किए गए.

12:48 (IST)

नोटबंदी@एक साल: काला धन नहीं मिटा लेकिन कुछ फायदे जरूर हुए

नोटबंदी जिन उद्देश्यों के लिए की गयी थी, वह भले ही पूरे तौर पर हासिल नहीं किए गए हों, पर और बहुत कुछ नोटबंदी से हासिल हुआ है. 

12:46 (IST)

बीजेपी चीफ अमित शाह ने नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया.

12:20 (IST)

12:05 (IST)

12:04 (IST)

ट्विटर पर लोग नोटबंदी की जमकर आलोचना कर रहे हैं. लोगों का तर्क है कि नोटबंदी ने जनता के लिए जितनी मुश्किलें खड़ी की है, उनका कोई फल नहीं मिला, जनता बस परेशान ही हुई है.

11:46 (IST)

राहुल गांधी ने कहा कि वो हजारों ईमानदार भारतीयों के साथ खड़े हैं, जो पीएम के इस फैसले से बर्बाद हो गए.

11:42 (IST)

नोटबंदी और जीएसटी पर आक्रामक रहने वाले राहुल गांधी ने इस मौके पर कुछ इस तरह आलोचना की.

11:04 (IST)

विजय गोयल ने कहा है कि वो आज दिल्ली में जनपथ से कनॉट प्लेस तक Anti Black Money Day के समर्थन में हो रही मार्च का हिस्सा बनेंगे.

10:17 (IST)

ये भी पढ़ें: नोटबंदी@एक साल: 1991 की तरह 2016 भी कोई भूल नहीं पाएगा

1991 में ओपन इकोनॉमी के फैसले के लिए जिस तरह मनमोहन सिंह को याद किया जाता है, वैसे ही नोटबंदी के लिए नरेंद्र मोदी को याद किया जाएगा. 

10:10 (IST)

रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था नोटबंदी की वजह से ट्रांसपेरेंट हुई है.

09:57 (IST)

09:50 (IST)

नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर विपक्षी पार्टियां भी एक्शन में हैं. आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो में कहा- हम काफी वक्त से भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़ रहे हैं. इसके खिलाफ किसी भी कदम में हम साथ हैं लेकिन एक बात जो हमें नहीं समझ आई, वो ये कि 500-1000 के नोट बंद करके 2000 के नोट शुरू करने से भ्रष्टाचार कैसे खत्म होगा?

09:25 (IST)नोटबंदी@एक साल: 1991 की तरह 2016 भी कोई भूल नहीं पाएगा09:24 (IST)

संसदीय मामलों के मंत्री विजय गोयल ने भी इस मौके पर ट्वीट कर काले धन की लड़ाई के खिलाफ प्रतिबद्धता जताई है.

09:18 (IST)

नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर मोदी सरकार काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी कोशिशों पर जनता की राय जानने के लिए सर्वे भी करा रही है.

09:16 (IST)

पीएम मोदी ने नोटबंदी पर 7 मिनट 13 सेकेंड की एक शॉर्ट फिल्म भी शेयर की है.

09:13 (IST)

09:13 (IST)

पीएम ने कहा- मैं भारत की जनता के सामने नतमस्तक हैं कि वो भारत सरकार की काले धन और भ्रष्टाचार की लड़ाई के साथ मजबूती से खड़ी रही.

08:56 (IST)

पीएम मोदी ने इस मौके पर नोटबंदी का साथ देने के लिए भारत की जनता का धन्यवाद दिया है.

08:55 (IST)

आज यानी 8 नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरे हो गए हैं. आज पूरा देश इसके उद्देश्य और सफलता-असफलता पर बात कर रहा है.

16:05 (IST)

पैराडाइज पेपर्स के बारे में उन्होंने कहा कि पनामा पेपर्स वाले मामले में दो तरह की कंपनियां थीं. एक जो गैरकानूनी थीं और दूसरा जो वैध थीं- इसलिए मेरिट के आधार पर काम होगा. कुछ इसी तरह पैराडाइस पेपर्स की भी जांच होगी. 

15:57 (IST)

अरुण जेटली ने आगे कहा कि इस कदम से पहले इनकम डिसक्लोजर स्कीम लाई गई थी जिसके बाद लोगों ने अपनी संपत्ति जाहिर की और उसके बाद ही नोटबंदी का कदम उठाया गया. देश में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 2017-18 में 15.2 % की बढ़ोतरी हुई.

15:53 (IST)

जेटली ने कहा कि नोटबंदी के बाद नया कैश लगभग तुरंत ही आ गया इसलिए इससे कोई समस्या नहीं हुई. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पूरी तरह तैयार थी और इसे ठीक से लागू नहीं किया गया ऐसा कहना गलत होगा.

15:50 (IST)

वित्त मंत्री ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि पीएम ने एक के बाद एक ढांचागत रिफॉर्म करके बदलाव लाने का फैसला किया.
उन्होंने यह भी कहा कि नोटबंदी एक ऐसा कदम है जिसके पीछे नैतिक वजह है. इसे लूट कहना गलत है. जो नैतिक तौर पर सही हो वो राजनीतिक तौर पर भी सही है. लूट वो होती है जो कॉमनवेल्थ में हुआ. कोल ब्लॉक्स के आवंटन में हुआ. एथिक्स के मामले में हम कांग्रेस से अलग हैं. वो अपने परिवार की चिंता करते हैं. बीजेपी की तरह से हम मानते हैं कि इस देश को विकसित बनाने में लेस कैश इकनॉमी बनना बेहद जरूरी है.'

15:47 (IST)

उन्होंने कहा, 'जिस गति के साथ नोटबंदी की गई. कुछ हफ्ते या महीनों में वह अपने आप में उदाहरण था कि कैसे इतनी सरलता से यह किया गया. हमारे विरोधियों ने, खासतौर पर कांग्रेस ने विरोध किया. जबकि सच्चाई यह है कि 10 साल तक एक पॉलिसी पैरालिसिस यानि कुछ ना करना ऐसा माहौल रहा.'

15:45 (IST)

विपक्ष पर निशाना साधते हुए जेटली ने कहा कि एक आलोचना यह थी कि लोगों ने सारा पैसा बैंक में जमा कर दिया. यह अच्छी बात है. इससे उन लोगों का भी पता चला जिनके पास कैश में ब्लैकमनी था. उन्हें टैक्स अधिकारियों के सामने जवाब देना पड़ रहा है.

15:43 (IST)

8 नवंबर को पीएम मोदी के महत्वाकांक्षी कदम नोटबंदी के एक साल पूरे हो जाएंगे. पीएम मोदी ने दावा किया था कि इस कदम से देश को काले धन और नकली नोटों से मुक्ति मिलेगी और आतंकवाद पर भी यह बड़ी चोट करेगा.

नोटबंदी के बाद पीएम मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दावा किया था कि नोटबंदी से काले धन पर लगाम लगी है और कैशलेस को बढ़ावा मिला है. जेटली ने कहा कि सरकार खासतौर से पिछले साल नोटबंदी के बाद से कम नकदी इस्तेमाल वाली अर्थव्यवस्था पर जोर दे रही है और डिजिटल लेनदेन को बढावा दे रही है.


दूसरी ओर विपक्षी दलों का कहना है कि यह एक भयावह फैसला था जिसने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. टीएमसी ने घोषणा की थी कि वह नोटबंदी के खिलाफ विरोध स्वरूप पश्चिम बंगाल में 8 नवंबर को ‘काला दिवस’ मनाएगी.