view all

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ली पंजाब सीएम पद की शपथ, सिद्धू बने मंत्री

कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली

FP Staff

कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. वह पंजाब के 26वें मुख्यमंत्री बन गए हैं.

कैप्टन के ठीक बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने शपथ ली. सिद्धू बीजेपी का साथ छोड़ने के बाद कांग्रेस में आए हैं. उन्होंने अमृतसर ईस्ट से बीजेपी उम्मीदवार को हराया था.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और 6 बार के एमएलए ब्रह्म मोहिंद्रा ने भी मंत्री पद की शपथ ली. मनप्रीत सिंह बादल को पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया. साधु सिंह धरमसोत भी कैबिनेट मंत्री बने.

चार बार के विधायक तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा को कैबिनेट मिनिस्टर के रूप में शपथ दिलाई गई है. गुरजीत सिंह औजला को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा दो महिलाओं को भी जगह दी गई है. अरुणा चौधरी और रज़िया सुल्ताना स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्यमंत्री बनाया गया है.

शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शामिल हुए. इसके अलावा राहुल गांधी, उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला भी शामिल थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कैप्टन अमरिंदर को बधाई दी.

अमरिंदर सिंह ने राज्य में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली है. वह पहले 2002-2007 के बीच मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

अमरिंदर सिंह ने राज्य की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखकर सादे समारोह में शपथ ग्रहण करने का फैसला किया था. उन्होंने विधायकों से निमंत्रणों की संख्या कम से कम रखने को कहा था.