view all

बिहार में शराब कंपनियों को स्टॉक खत्म करने के लिए वक्त चाहिए

शराब कंपनियों के पास 200 करोड़ रुपए से अधिक का पुराने स्टॉक है जिसे जल्दी खत्म कर पाना संभव नहीं

Bhasha

बिहार की शराब निर्माता कंपनियों ने अपने गोदामों में पड़े कच्चे माल और पुराने स्टॉक खत्म करने के लिये और समय मांगा है. शराब कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट में इसे लेकर याचिका दायर की है.

सुप्रीम कोर्ट ने बीते 31 मार्च को इन कंपनियों को अपने पुराने स्टॉक खत्म करने के लिए 31 मई तक का वक्त दिया था. कोर्ट ने निर्देश दिया था कि वो राज्य में शराबबंदी लागू होने के बाद पुराने स्टॉक खत्म के लिए राज्य सरकार द्वारा मंजूर ‘प्रस्ताव’ का पालन करें.


जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस नवीन सिन्हा की अवकाशकालीन पीठ के सामने वरिष्ठ वकील अमित सिब्बल ने इस मामले का जिक्र किया. इस पर हाईकोर्ट ने इसे 29 मई को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया.

नीतीश सरकार ने बिहार में शराबबंदी कानून सख्ती से लागू कर रखा है

200 करोड़ से अधिक के स्टॉक को खत्म कर पाना मुमकिन नहीं

अमित सिब्बल ने कहा कि कंपनियों के लिये इतने कम समय में दो सौ करोड़ रुपए से अधिक के पुराने स्टॉक को खत्म कर पाना मुमकिन नहीं है. क्योंकि इसे नष्ट करने या इसके निर्यात के लिये एक तयशुदा प्रक्रिया का पालन करना होगा.

बिहार सरकार ने राज्य में शराब के सेवन, भंडारन ओर बिक्री पर 30 मार्च को टोटल बैन लगा दिया था. सरकार ने एक प्रस्ताव पारित किया था जिसमें इन कंपनियों को अपना पुराना स्टॉक दूसरे राज्यों को भेजने की इजाजत मांगी गई थी.

राज्य सरकार ने इन कंपिनयों को आबकारी और गैर-आबकारी जिंसों को 30 अप्रैल तक निर्यात करने की अनुमति दी थी. इसके बाद ये कंपनियां ऐसा नहीं कर सकती थीं. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने शराब निर्माताओं की याचिका पर इसकी समय सीमा 31 मई तक बढ़ा दी थी.