view all

जयललिता: बेहतरीन अभिनेत्री से दमदार नेता

24 फरवरी 1948 को कर्नाटक के मैसूर में पैदा हुईं जयललिता अपने जीवन में कई रूपों में सामने आईं.

Krishna Kant

तमिलनाडु की राजनीति में जे जय‍ललिता एक सबसे जाना-माना नाम है. 24 फरवरी 1948 को कर्नाटक के मैसूर में पैदा हुईं जयललिता अपने जीवन में कई रूपों में सामने आईं. चाहे फिल्म अभिनेत्री रही हों या क्रांतिकारी नेता या फिर एक कुशल प्रशासक, जनता ने उन्हें हर रूप में खूब पसंद किया और अपार समर्थन दिया है. जयललिता के बारे में कुछ अहम बातें जो उन्हें खास बनाती हैं.


  • जे जयललिता (एआईएडीएमके) की वर्तमान महासचिव और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री हैं. उन्हें राज्य की दूसरी महिला मुख्‍यमंत्री बनने का गौरव हासिल है
  • जिंदगी की शुरुआती दिनों में वे मुख्य रूप से तमिल फिल्मों की अभिनेत्री थीं, लेकिन उन्होंने तमिल के अलावा तेलुगू, कन्नड़, एक हिंदी भाषी फिल्म में काम किया. जयललिता ने एक अंग्रेजी फिल्म में भी अभिनय किया है. जब वे स्कूल में पढ़ रही थीं तभी उन्होंने 'एपिसल' नाम की अंग्रेजी फिल्म में काम किया था.
  • 15 साल की उम्र में वे कन्नड़ फिल्मों में मुख्‍य अभिनेत्री की भूमिकाएं करने लगी थीं. बाद में वे तमिल फिल्मों में काम करने लगीं
  • वे दक्षिण भारत की सबसे पहली ऐसी अभिनेत्री थीं जिन्होंने स्कर्ट पहनकर फिल्मों में काम किया. 1965 से 1972 के दौरान उन्होंने ज्यादातर फिल्में एमजी रामचंद्रन के साथ की.
  • फिल्मी पारी के बाद उन्होंने एमजी रामचंद्रन के साथ 1982 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की.
  • उन्होंने 1984 से 1989 के दौरान तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए राज्य का प्रतिनिधित्व भी किया. वर्ष 1987 में एमजी रामचंद्रन के निधन के बाद उन्होंने खुद को रामचंद्रन की विरासत का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया.
  • वे 24 जून 1991 से 12 मई 1996 तक तमिलनाडु की पहली निर्वाचित मुख्‍यमंत्री और राज्य की सबसे युवा मुख्यमंत्री रहीं.
  • अप्रैल 2011 में जब 11 दलों के गठबंधन ने 14वीं राज्य विधानसभा में बहुमत हासिल किया तो वे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनीं. उन्होंने 16 मई 2011 को मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लीं और तब से वे राज्य की मुख्यमंत्री हैं
  • राजनीति में उनके समर्थक और कार्यकर्ता उन्हें अम्मा (मां) और कभी-कभी पुरातची तलाईवी (क्रांतिकारी नेता) कहकर बुलाते हैं
  • जयललिता यानी अम्मा के नाम से तमिलनाडु में कई पॉपुलर योजनाएं चल रही हैं, इनमें अम्मा कैंटीन, अम्मा वॉटर, अम्मा नमक, अम्मा दवाई शामिल हैं. इसमें अब अम्मा सीमेंट का नाम भी शामिल हो गया है.