view all

फैसले के बाद लालू ने कहा: सबको नीतीश समझा है का?

लालू यादव ने सीबीआई की स्पेशल कोर्ट से सजा मिलने के बाद दो ट्वीट किए. जिसमें उन्होंने सीधा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा

FP Staff

फैसला भले ही लालू के पक्ष में न रहा हो, उनके तेवर कम नहीं हुए हैं. सजा सुनाए जाने के कुछ देर बाद उन्होंने कई ट्वीट किए. सीधे तौर पर बीजेपी और नीतीश कुमार को निशाने पर लिया. समर्थकों को नए सिरे से तैयारी करने को कहा.

लालू यादव ने कहा कि बीजेपी झाड़-फूंक और जादू-टोने से ईमानदारी साबित करने वाली पार्टी है. इस पार्टी का मंत्र है 'हमारे साथ आइए नहीं तो आपको बर्बाद कर देंगे' लेकिन लालू यादव झुकने वाला नहीं है.


एक अन्य ट्वीट में लालू यादव ने कहा कि इसको मानने की बजाए मैं सामाजिक न्याय, समानता और समरसता के लिए खुशी-खुशी लड़ते हुए मरना पसंद करूंगा और बीजेपी के आगे झुकने से बेहतर है मौत को गले लगाना.

लालू यादव को चारा घोटाले में शनिवार को रांची में सीबीआई की विशेष अदालत ने 3.5 साल जेल की सजा सुनाई है और पांच लाख रुपए जुर्माना लगाया है. लालू के अलावा सात अन्य को भी इस मामले में 3.5 साल की सजा सुनाई गई है.