view all

बड़ी बहन के निधन पर पैरोल मांग सकते हैं लालू यादव

रविवार को छुट्टी होने के कारण कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई जिससे लालू को समय पर पैरोल नहीं मिल पाया

FP Staff

चारा घोटाला मामले में रांची की जेल में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव अपनी बहन के अंतिम संस्कार के लिए पैरोल मांग सकते हैं. लालू की बहन गंगोत्री देवी का पटना में रविवार को निधन हो गया.

लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा, जेल अधिकारियों के माध्यम से गंगोत्री देवी के निधन की सूचना लालू यादव को दे दी गई है. हालांकि रविवार को छुट्टी होने के कारण कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई जिससे लालू को समय पर पैरोल नहीं मिल पाया.


मां राबड़ी और बड़े भाई तेज प्रताप के साथ अपनी बुआ के घर पहुंचे तेजस्वी ने कहा कि अंतिम संस्कार बुआ के गांव में ही किया जाएगा. बिहार की सीएम रह चुकीं राबड़ी देवी ने बताया कि गंगोत्री देवी लालू प्रसाद से लगभग चार साल बड़ी थीं और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं.

राबड़ी ने कहा, ‘जब उन्हें पता चला कि आरजेडी अध्यक्ष जेल चले गए हैं तो वह बहुत दुखी थीं और रविवार पूरे दिन वह अपने भाई की रिहाई के लिए प्रार्थना करती रही.’

चारा घोटाला मामले में आरजेडी अध्यक्ष को शनिवार को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई थी.