view all

लालू यादव की किडनी नहीं कर रही काम, हो सकते हैं रांची से बाहर रेफर

रिम्स अस्पताल में उनसे मिलने पहुंची आरजेडी की विधायक रेखा देवी ने बताया, 'लालू जी का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है, वो ना बैठ पा रहे हैं, ना ही उठ पा रहे हैं'

FP Staff

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ती जा रही है. रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती लालू यादव की साहत में बीते तीन-चार दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. डॉक्टरों ने किडनी फेल की भी आशंका जताई है. साथ ही शरीर में संक्रमण बढ़ने की वजह से दाएं पैर में फोड़ा होने की भी बात सामने आ रही है. इससे पहले लालू यादव को डिप्रेशन की शिकायत बताई गई थी.

शनिवार को रिम्स अस्पताल में उनसे मिलने पहुंची आरजेडी की विधायक रेखा देवी ने बताया, 'लालू जी का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है, वो ना बैठ पा रहे हैं, ना ही उठ पा रहे हैं. उनका शुगर लेवल भी बढ़ गया है. हम मांग करते हैं कि उन्हें ऐसी जगह ले जाना चाहिए जहां बेहतर सुविधाएं मिल सकें.'


वहीं चारा घोटाला में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलने एनसीपी के नेता डीपी त्रिपाठी भी पहुंचे. उन्‍होंने लालू को महागठबंधन का बड़ा नेता बताते हुए कहा कि उनके बिना विपक्षी एकता की बात नहीं की जा सकती. नेशनलिस्‍ट कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार का पैगाम लेकर लालू का हाल जानने आए त्रिपाठी ने कहा कि उनकी तबीयत में उतार-चढ़ाव जारी है.