view all

LIVE चारा घोटाला: चाईबासा मामले में लालू यादव और जगन्नाथ मिश्रा को 5 साल की सजा

यह मामला चाईबासा कोषागार से अवैध तरीके से 35 करोड़ 62 लाख रुपए की निकासी से जुड़ा है

FP Staff
14:20 (IST)

5 साल की सजा के साथ लालू यादव और जगन्नाथ मिश्रा पर 5 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है

14:14 (IST)

सजा का ऐलान होने के बाद सीबीआई कोर्ट से बाहर निकले हैं लालू प्रसाद यादव

14:07 (IST)

चारा घोटाले के चाईबासा मामले में लालू यादव और जगन्नाथ मिश्रा को 5 साल की सजा सुनाई गई है.

14:06 (IST)

13:24 (IST)

12:47 (IST)

तेजस्वी यादव के बयान के बाद बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि अदालत से कुछ ऐसा ही फैसला आएगा लेकिन दोषी करार दिए जाने के बाद आरजेडी की तरफ से आया बयान अफसोसजनक है. क्या वो ये कहना चाह रहे हैं कि दोषी करार देने वाले जज बीजेपी या नीतीश कुमार से मिले हुए हैं.

12:23 (IST)

लालू यादव को चारा घोटाले के तीसरे मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद अब सीबीआई कोर्ट दोपहर 2 बजे के बाद उनकी सजा का ऐलान करेगी.

12:10 (IST)

लालू यादव को दोषी करार दिए जाने के बाद उनके बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि सब जानते हैं कि बीजेपी-आरएसएस और खासतौर से नीतीश कुमार ने लालू जी के खिलाफ साजिश रची है. उन्होंने कहा है कि फैसले के खिलाफ वो ऊंची अदालत में जाएंगे.

11:53 (IST)

चाईबासा मामले में दोषी करार होने के साथ ही लालू यादव चारा घोटाले के तीन मामलों में दोषी साबित हो चुके हैं. एक मामले में वो जमानत पर हैं जबकि देवघर से जुड़े मामले में उन्हें पिछले दिनों ही सजा सुनाई गई थी. इसी सजा सुनाने के बाद से वो फिलहाल रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं.

11:44 (IST)

चाईबासा कोषागार में फर्जी निकासी के मामले में सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव के साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को भी दोषी करार दिया है. 

11:42 (IST)

झारखंड के चाईबासा में फर्जी निकासी का ये मामला 1992-93 का है. उस समय लालू यादव अविभाजित बिहार के मुख्यमंत्री थे. इसी मामले में उन्हें आज दोषी करार दिया गया.

11:41 (IST)

10 जनवरी को अदालत ने इस मामले में अपना फैसला 24 जनवरी के लिए सुरक्षित कर लिया था. सीबीआई ने अपने एफआईआर में कुल 76 लोगों को आरोपी बनाया था. सुनवाई के दौरान 14 आरोपियों की मौत हो गई. जबकि एक आरोपी फूल सिंह फरार है.

11:40 (IST)

सीबीआई की विशेष अदालत में चारा घोटाला के चाईबासा वाले मामले में वहां के कोषागार से अवैध तरीके से 35 करोड़ 62 लाख रुपए की निकासी से जुड़ा आरोप था. इस मामले में 10 जनवरी को सुनवाई पूरी हो गई थी. अदालत ने इस पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज इसी मामले में अदालत ने लालू यादव को दोषी करार दिया.

11:37 (IST)

चारा घोटाला के तीसरे मामले में भी लालू यादव दोषी करार दे दिए गए. चाईबासा कोषागार से पैसे निकालने में फर्जीवाड़े के इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया.

11:35 (IST)

चाईबासा केस में लालू दोषी करार हुए.

जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. सीबीआई की विशेष अदालत चारा घोटाला के एक और मामले में बुधवार को लालू यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ फैसला सुनाएगी. यह मामला चाईबासा कोषागार से अवैध तरीके से 35 करोड़ 62 लाख रुपए की निकासी से जुड़ा है.

इस मामले में 10 जनवरी को सुनवाई पूरी हो गई थी. अदालत ने इस पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.


सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले से जुड़े चाईबासा कोषागार से 35 करोड़, 62 लाख रुपये फर्जी ढंग से निकालने के मामले में सीबीआई के विशेष जज स्वर्ण शंकर प्रसाद की अदालत बुधवार को फैसला सुनाएगी.

10 जनवरी को अदालत ने इस मामले में अपना फैसला 24 जनवरी के लिए सुरक्षित कर लिया था. सीबीआई ने अपने एफआईआर में कुल 76 लोगों को आरोपी बनाया था. सुनवाई के दौरान 14 आरोपियों की मौत हो गई. जबकि एक आरोपी फूल सिंह फरार है.

ये फर्जी निकासी 1992-93 में की गई थी. उस समय लालू यादव अविभाजित बिहार के मुख्यमंत्री थे.

लालू यादव चारा घोटाले के देवघर कोषागार से जुड़े एक मामले में सजा सुनाए जाने के बाद रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं.

लालू यादव चारा घोटाले के दो मामलों में अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए हैं.