view all

अखिलेश और मायावती मिले तो 2019 में बीजेपी का 'गेम ओवर': लालू यादव

लालू ने संभावना जताई कि एसपी और बीएसपी 2019 का लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगी

FP Staff

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के 21वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम के मौके पर लालू प्रसाद यादव ने 2019 चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. बुधवार को पटना में उन्होंने कहा है कि चुनाव में अखिलेश और मायावती अगर मिल जाएं तो मैच ओवर हो जाएगा. साफ है कि लालू का इशारा बीजेपी का मैच ओवर होने को लेकर है.

लालू ने संभावना जताई कि दोनों पार्टियां 2019 का लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगी और बीजेपी का खेल खत्म कर देंगी. आरजेडी प्रमुख ने कहा कि इस समय देश बहुत खराब दौर से गुजर रहा है. देश में अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात हैं. आने वाले समय में लोग इंदिरा गांधी के कार्यकाल में हुई इमरजेंसी को भूल जाएंगे और इस अघोषित इमरजेंसी को याद रखेंगे.

स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोलते हुए लालू यादव ने कहा कि देश में कानून और किसान की हालत चिंताजनक है. नौकरियां नहीं हैं ऐसे में रोबोट से काम नहीं करवाया जा सकता.

लालू ने कहा कि मेरे परिवार समेत रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी, अरविंद केजरीवाल से लेकर ममता बनर्जी तक को तोड़ने की साजिश की जा रही है.