view all

लालू की रैली : 'नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव से खतरा था'

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आह्वान पर रविवार को पटना के गांधी मैदान में विपक्ष की एकजुटता में बड़ी रैली का आयोजन हो रहा है

FP Staff
14:34 (IST)

बिहार कई परेशानियों से गुजर रहा है. बीजेपी शासनकाल में पूरा देश इस समय बेरोजगारी के दौर से गुजर रहा है. नोटबंदी में जनता का पैसा निकलवाकर बैंकों में डलवा लिया और देश भर की जनता को सड़क पर ला खड़ा किया- हेमंत सोरेन

16:54 (IST)

नीतीश कुमार के इशारे पर मेरे घर और परिवार पर सीबीआई का छापा पड़ा था- लालू यादव

16:47 (IST)

नीतीश कुमार की ये आखिरी पलटी है. नीतीश कुमार पर अब कोई भी पार्टी भरोसा नहीं करेगी- लालू यादव

16:47 (IST)

लालू यादव ने नीतीश कुमार के जीरो टॉलरेंस नीति का मजाक उड़ाया

16:45 (IST)

बिहार की जनता को पता है मेरे पास क्या संपत्ति है- लालू यादव

16:43 (IST)

16:41 (IST)

शरद यादव ने अटल सरकार में नीतीश कुमार को केंद्रीय मंत्री बनवाया था- लालू यादव

16:38 (IST)

नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव से खतरा था- लालू यादव

16:37 (IST)

2015 के चुनाव में मेरा चेहरा देखकर बिहार की जनता ने भारी मैनडेट दिया- लालू यादव 

16:35 (IST)

नीतीश कुमार का कोई सिद्धांत और उसूल नहीं है- लालू यादव

16:31 (IST)

बिहार के जितने भी NDA नेता हैं वो मेरे प्रोडक्ट हैं- लालू यादव

16:29 (IST)

दंगाई शक्तियों को दिल्ली की गद्दी से उतारना है. देश की जनता की ताकत के सिवा और देश में कोई दूसरी ताकत नहीं- लालू यादव

16:28 (IST)

दिल्ली की बीजेपी सरकार को गद्दी से उतारने के लिए हमने भारी मन से महागठबंधन किया था. हम जानते थे नीतीश कुमार ठीक आदमी नहीं है लेकिन हमारे पास कोई रास्ता नहीं था- लालू यादव

16:27 (IST)

रैली में शामिल होने के लिए सभी नेताओं और बिहार समेत अलग-अलग राज्यों से आए लोगों का स्वागत करता हूं- लालू यादव

16:23 (IST)

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव मंच से लोगों को संबोधित कर रहे हैं

16:15 (IST)

बिहार की जनता से अपील है, पूरे देश से बीजेपी को भगाइए. नीतीश और मोदी खजाना चोर हैं, उन्हें गद्दी छोड़ देनी चाहिए- राबड़ी देवी

16:12 (IST)

राबड़ी देवी ने केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश कुमार-बीजेपी गठबंधन सरकार पर निशाना साधा

16:11 (IST)

16:09 (IST)

भारत सरकार गरीबों को हटाने का काम करती है. बिहार के लोगों से अपील है कि वो बीजेपी के खिलाफ एकजुट हो जाएं- राबड़ी देवी 

16:07 (IST)

बिहार की जनता को लालू जी की रैली में शामिल होने के लिए बधाई देती हूं- राबड़ी देवी

16:07 (IST)

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मंच से संबोधन कर रही हैं

16:02 (IST)

आवाज उठाने पर केंद्र सरकार जेल में डाल देती है. लालू यादव के साथ देश की सभी विपक्षी पार्टियां खड़ी हैं- ममता बनर्जी

15:59 (IST)

मंच पर मौजूद हम सभी पार्टियों के लोग लालू यादव के साथ हैं- ममता बनर्जी

15:58 (IST)

केंद्र सरकार लालू यादव को CBI का खौफ दिखा रही है. जो धोखा देता है बाद में भगवान उसको धोखा देते हैं- ममता बनर्जी

15:57 (IST)

नीतीश कुमार ने लालू यादव को छोड़ा है, लालू यादव ने नीतीश को नहीं छोड़ा है- ममता बनर्जी

15:54 (IST)

बीजेपी जो कहे वो ही ठीक है, बाकी सब झूठा है. हम जनता की आवाज जानते हैं- ममता बनर्जी

15:53 (IST)

बिहार की बाढ़ पीड़ित जनता के लिए मैं दुखी हूं. मैं नीतीश कुमार के लिए नहीं आई हूं, मैं बिहारवासियों के लिए यहां आई हूं- ममता बनर्जी

15:52 (IST)

15:51 (IST)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी मंच से लोगों को संबोधित कर रही हैं

15:48 (IST)

तेजप्रताप यादव ने छोटे भाई तेजस्वी को बताया कुरुक्षेत्र का अर्जुन

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आह्वान पर रविवार को पटना के गांधी मैदान में विपक्ष की एकजुटता में बड़ी रैली का आयोजन हो रहा है.

लालू की 'देश बचाओ, बीजेपी भगाओ' रैली में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत देश की तमाम विपक्षी पार्टियां हिस्सा ले रही हैं. इस रैली में जदयू से बागी हुए शरद यादव भी हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा ममता बनर्जी, अखिलेश समेत कई दिग्गज लालू के साथ मंच साझा करते दिखेंगे. इस रैली में कांग्रेस तो हिस्सा ले रही है लेकिन सोनिया और राहुल गांधी इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं.


आरजेडी ने इस रैली को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. पटना शहर रैली के रंग में रंगा नजर आ रहा है. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान तक जाने वाली सभी सड़कें पोस्टर और बैनर से पाट दिए गए हैं. यही नहीं पार्टी ने राज्य के तमाम हिस्सों से अपने कार्यकर्ताओं को पटना बुलाने के लिए अपने खर्च पर तीन रेलगाड़ियां भी बुक कराईं हैं.