view all

बीजेपी मुझसे डरी हुई है: लालू प्रसाद यादव

लालू यादव ने कहा कि बीजेपी जानबूझकर मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रही है

FP Staff

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को न्यूज़18 इंडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी मुझसे डरी हुई है. लालू यादव ने कहा कि बीजेपी जानबूझकर मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रही है.

लालू यादव ने कहा कि उनपर जो भी आरोप लगाए गए हैं उस पर उन्हें कोई नोटिस नहीं दी गई है. लालू प्रसाद यादव ने यह भी कहा कि उनसे किसी भी मामले में पूछताछ नहीं हुई है और न ही सीबीआई ने उनपर कोई कार्रवाई की है.


बीजेपी कर रही है गठबंधन तोड़ने की साजिश 

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष को एकजुट होना होगा. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बीजेपी बिहार में महागठबंधन को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं.

लालू यादव से जब यह सवाल पूछा गया कि नीतीश कुमार और जेडीयू उनके पक्ष में क्यों नहीं बोल रहे हैं? तो इस सवाल का जबाब देते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि यह मुझपर व्यक्तिगत हमला है तो नीतीश इसका जबाब क्यों देंगे.

लालू प्रसाद यादव ने यह भी कहा कि नीतीश ने एक साथ 22 जगहों पर हुए छापों पर सवाल भी उठाया है. लालू प्रसाद यादव ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार कभी भी बीजेपी के तरफ नहीं जाएंगे और उनका महागठबंधन अटूट रहेगा.