view all

लालू यादव की बेटी मीसा भारती का सीए गिरफ्तार

सीए राजेश अग्रवाल पर आरोप है कि वह काले धन को सफेद बनाने का काम करता था

FP Staff

लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही लालू यादव और उनके बेटे की प्रॉपर्टी पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा था. अब मामला उनकी सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती का हैय

मीसा भारती के सीए को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार (23 मई) को गिरफ्तार कर लिया गया. सीए पर आरोप है कि वह मीसा भारती के काले धन को सफेद बनाता था. ईडी ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है उसका नाम राजेश अग्रवाल  है. यह गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है.


इस मामले में एसके जैन और वीके जैन नाम के दो भाईयों का भी नाम आया था. उन दोनों को पहले ही 20 मार्च को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में 90 फर्जी कंपनी ईडी की जांच के दायरे में हैं. अग्रवाल पर आरोप है कि उसने मीसा के पति की कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड की मदद की थी.