view all

आईटी छापेमारी के बाद लालू ने ट्विटर पर दिखाया गुस्सा, बोले- मैं डरता नहीं

लालू प्रसाद यादव ने अपने ट्वीट में छापेमारी से किया इंकार

FP Staff

आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर मंगलवार को सीबीआई ने छापेमारी की. इनकम टैक्स द्वारा की गई इस रेड के बाद लालू प्रसाद यादव का गुस्सा ट्विटर पर फूटा. लालू ने ट्विटर पर मीडिया को भी झूठा करार दिया.

इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद लालू ने कई ट्वीट किए. अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा 'बीेजेपी को नए गठबंधन साथी मुबारक हों. लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है. जब तक आखिरी सांस है फांसीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ता रहूंगा'


दूसरे ट्वीट में लालू ने लिखा 'बीजेपी में हिम्मत नहीं कि लालू की आवाज को दबा सके. लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर में करोड़ो लालू खड़े हो जाएंगे. मैं गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं हूं.' हालांकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई के बाद लालू मीडिया के सामने नहीं आए और उनके आवास में भी मीडिया को भी एंट्री नहीं मिली.

अपनी दिलेरी का ढिंढोरा पीटते हुए लालू ने मीडिया को निशाना बनाया. लालू ने लिखा 'अरे पढ़े-लिखे अनपढ़ो, ये तो बताओ कौन से 22 ठिकानों पर छापेमारी हुई. बीजेपी समर्थित मीडिया और उसके सहयोगी घटको (सरकारी तोतों) से लालू नहीं डरता.'

लालू के पहले ट्वीट के बाद गठबंधन टूटने के कयास लगाए जा रहे थे. लालू ने सभी कयासों को तोड़ते हुए लिखा 'ज्यादा लार मत टपकाओ. गठबंधन अटूट है. अभी तो समान विचारधारा के और दलों को साथ जोड़ना है. मैं बीजेपी के सरकारी तंत्र और सरकारी सहयोगियों से नहीं डरता.'