view all

पिता की स्टाइल में लालूपुत्र तेजप्रताप का न्यू ईयर सेलिब्रेशन

तेजप्रताप न्यू ईयर नए तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं.

Vivek Anand

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव राजनीति से अलग अपने राग रंग के लिए मशहूर रहे हैं. होली और दशहरे जैसे पर्व त्योहार में वो अलग रंग-ढंग में दिखते रहे हैं. अब उनके बड़े बेटे तेजप्रताप अपने पिता के नक्शेकदम पर हैं.

तेजप्रताप न्यू ईयर नए तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं. नए साल के मौके पर तेजप्रताप ने कान्हा का रूप धरा है. सिर पर मोरपंख वाला मुकुट धारण किया है, हाथों में बांसुरी सजाई है और अपने तबेले के गायों के बीच स्वरलहरियां छेड़ रहे हैं.


तेजप्रताप का ये न्यू लुक उनके पिता की याद दिला देता है. होली के मौके पर लालू प्रसाद ऐसे ही नए-नए स्वांग धरा करते थे.

वैसे तेजप्रताप का कहना है कि उनकी ये वेशभूषा के पीछे वृंदावन के एक भक्त का हाथ है. तेजप्रताप ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया है कि वृंदावन के एक भक्त ने उन्हें ये चीजें उपहारस्वरूप दी हैं और कहा है कि इसे पहनकर न्यू ईयर सेलिब्रेट करें. सो उन्हीं के कहने पर तेजप्रताप अपने इस नए लुक में नया साल मना रहे हैं.

तेजप्रताप यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं. बिहार में स्वास्थ्यमंत्रालय संभाल रहे हैं. हालांकि अपने मंत्रालय की व्यस्तता से अलग मीडिया में बने रहने के वो कई सारे बहाने ढूंढ़ निकालते हैं. कभी तेजप्रताप की स्विमिंग पूल में मस्ती खबर बनती है तो कभी पत्रकारों के साथ उनकी झड़प. वैसे नए साल पर उनके इस रूप पर पिता भी गदगद होंगे.