view all

शहीद तो कर दिया है, अब शव के साथ छेड़छाड़ न करें: कुमार विश्वास

कुमार विश्वास ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि उन्हें सच बोलने की सजा मिली है. उन्होंने एक कवि, क्रांतिकारी, आंदोलनकारी के तौर पर इसे अपनी जीत बताया है

FP Staff

राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने के बाद कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोल दिया है.

कुमार विश्वास ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि उन्हें सच बोलने की सजा मिली है. उन्होंने एक कवि, क्रांतिकारी, आंदोलनकारी के तौर पर इसे अपनी जीत बताया है. उन्होंने कहा कि वो अब भी पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन इस फैसले ने उन्हें काफी ठेस पहुंचाई है.


विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर तंस कसते हुए कहा कि शहीद तो कर दिया है लेकिन अब शव के साथ छेड़छाड़ न करें.

उन्होंने दो अनजान लोगों (सुनील गुप्ता और एनडी गुप्ता) को पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने के फैसले पर भी सवाल खड़ा किया.

दूसरी ओर, केजरीवाल के सहयोगी रहे और दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने भी इस बहाने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.

कपिल मिश्रा ने इस बारे में दोपहर ढाई बजे राजघाट पर अपनी प्रतिक्रिया देने की बात कही.