view all

कोलकाता: RSS प्रमुख भागवत के भाषण से पहले हॉल की बुकिंग रद्द

इस कार्यक्रम में मोहन भागवत भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में सिस्टर निवेदिता के योगदान पर भाषण देने वाले थे

FP Staff

कोलकाता में 3 अक्टूबर को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के एक कार्यक्रम के लिए की गई ऑडिटोरियम की बुकिंग रद्द कर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, सरकार के मालिकाना हक वाली इस ऑडिटोरियम में संघ प्रमुख के अलावा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी भी शिरकत करने वाले थे.


दरअसल इस कार्यक्रम में मोहन भागवत भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में सिस्टर निवेदिता के योगदान पर भाषण देने वाले थे.

संवेदनशील मुद्दे पर नहीं है भागवत का भाषण

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, रंतिदेब सेनगुप्ता ने कहा कि शुरुआत में हमने सारी प्रक्रिया पूरी कर ली थी और पुलिस को भी सूचित कर दिया था. बाद में अचानक रखाखाव के नाम पर बुकिंग को रद्द कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि चर्चा का विषय सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील नहीं है पर यह विजयादशमी के तुरंत बाद हो रहा है जिसको लेकर सरकार सशंकित है. आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजा करने की भी बात सामने आई है.

इससे पहले भी बंगाल सरकार ने जनवरी में भागवत को कोलकाता में रैली करने से रोक दिया था पर हाईकोर्ट ने रैली की इजाजत दे दी थी.