view all

विपक्ष का मिला साथ तो बोलीं ममता, 'हम एक हैं, बाद में सोचेंगे कौन बनेगा PM'

उन्होंने कहा, 'हमारे गठबंधन में हर कोई नेता है और हर कोई ऑर्गेनाइजर है, प्रधानमंत्री कौन होगा यह सोचने की जरूरत नहीं है, चुनाव के बाद हम बैठकर सोचेंगे कि पीएम कौन होगा'

FP Staff

शनिवार को जब विपक्षी दल पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में इकट्ठे हुए तो सभी दलों के प्रतिनिधियों ने बीजेपी पर जम कर हमला बोला. आखिर में मंच से बीजेपी पर निशाना साधने आईं इन तमाम दलों की मेजबानी करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.

उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत से ही बीजेपी पर करारा हमला बोला. उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा 'आप पूछते हो विपक्ष का चेहरा कौन है, तो देखो मंच पर मौजूद हर नेता विपक्ष का चेहरा है.'


रथयात्रा के नाम पर दंगा-फसाद नहीं होने देंगे

ममता ने अपने भाषण के दौरान बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी दंगा कराती है, फसाद कराती है, यही उनका मुद्दा रहता है. बंगाल में बीजेपी की रथयात्रा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'हम बंगाल में रथ यात्रा के नाम पर दंगा-फसाद नहीं करने देंगे.'

अपने भाषण के दौरान ममता बनर्जी ने विपक्षी एकता को लेकर हुंकार भी भरी. उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार की एक्सपायरी डेट निकल चुकी है और आने वाले दिनों में नया सवेरा होगा. हम सब साथ हैं और यह एक वादा है.'

बाद में बैठकर सोचेंगे कि प्रधानमंत्री कौन होगा

विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा इस विवाद पर सत्तारूढ़ बीजेपी पिछले कई दिनों से विपक्षी दलों को घेरती रही है. इस पर शनिवार को ममता बनर्जी ने अपने विचार रखे. उन्होंने कहा, 'हमारे गठबंधन में हर कोई नेता है और हर कोई ऑर्गेनाइजर है. प्रधानमंत्री कौन होगा यह सोचने की जरूरत नहीं है. चुनाव के बाद हम बैठकर सोचेंगे कि पीएम कौन होगा.'

ममता बनर्जी ने अपने भाषण के दौरान मंच पर बैठे युवा नेता हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवाणी को भी निडर होकर लड़ने की सलाह दी. उन्होंने राजनीति में बयानबाजी के गिरते स्तर को ध्यान में रखकर कहा कि राजनीति में एक लक्ष्मण रेखा है, जिसे आपको पार नहीं करना चाहिए. पीएम ने सभी को निशाना बनाया. तो फिर हम उन्हें निशाना क्यों न बनाएं?

बेरोजगारी को लेकर भी बीजेपी पर किया हमला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर भी केंद्र की सत्ता में आसीन बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने हाल ही में पास हुए 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण बिल पर भी बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और वे (बीजेपी) आरक्षण दे रहे हैं.