view all

प्लास्टिक बैगों में केवल मेडिकल वेस्ट है, नवजात शिशुओं के शव नहीं: कोलकाता पुलिस

शुरूआत में पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि हरिदेबपुर क्षेत्र से बरामद बैगों में नवजात शिशुओं के शव या भ्रूण हैं कि नहीं

Bhasha

रविवार को कोलकाता पुलिस ने कहा कि दक्षिणी कोलकाता में मिले 14 प्लास्टिक बैगों में केवल मेडिकल वेस्ट हैं. नवजात बच्चों के शव या भ्रूण नहीं. जैसा की पहले जानकारी दी गई थी. शुरूआत में पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि हरिदेबपुर क्षेत्र से बरामद बैगों में नवजात शिशुओं के शव या भ्रूण हैं कि नहीं.

बाद में दक्षिण पश्चिम मंडल के उपायुक्त नीलांजन बिस्वास ने संवाददाताओं से कहा कि ऐसा लगा कि बैगों में भ्रूण हैं. चौंका देने वाली यह सूचना मिलने पर महापौर सोवन चटर्जी और पुलिस आयुक्त राजीव कुमार और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.


बिस्वास ने एक घंटे के बाद ही अपने पहले के बयान से पलटते हुए कहा कि एक अस्पताल में जांच करने से पता चला कि बैगों में मेडिकल वेस्ट है और उसमें मानव भ्रूण होने के कोई संकेत नहीं मिले. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि बाद में पता चला कि प्लास्टिक के बैगों में वास्तव में मेडिकल वेस्ट हैं. उन्होंने बताया कि हरिदेबपुर पुलिस थानाक्षेत्र के राजा राममोहन रॉय सरनी पर एक भूखंड की सफाई के दौरान श्रमिकों को घासों के बीच ये बैग मिले थे.