view all

कोलकाता पुलिस ने अमित शाह के रैली के लिए दी अनुमति

अनुमति मिलने से पहले अमित शाह ने कहा था कि रैली की मंजूरी मिले या न मिले वे कोलकाता जरूर जाएंगे

FP Staff

कोलकाता पुलिस ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह को 11 अगस्त को रैली करने की इजाजत दे दी है. इससे पहले शाह ने कहा था कि उन्हें अनुमति मिले या न मिले, वो कोलकाता जरूर जाएंगे. अमित शाह ने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल सरकार चाहे तो मुझे गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन मैं निश्चित तौर पर वहां जाऊंगा.

अमित शाह के बयान से पहले बीजेपी युवा मोर्चा ने कहा था कि कोलकाता में 11 अगस्त को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की प्रस्तावित रैली की अनुमति के संबंद्ध में कोलकाता पुलिस से अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है.

युवा मोर्चा के राज्य इकाई के अध्यक्ष देबजीत सरकार ने बताया कि उन्होंने शाह की रैली की अनुमति के लिए पुलिस को औपचारिक आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि अगर पुलिस अनुमति देने से इनकार करती है तो वे अदालत का रुख करेंगे.

उन्होंने बताया कि रैली की अनुमति के लिए हमने मंगलवार को पुलिस को अर्जी दी थी. हमने बैठक के लिए कोलकाता में पांच जगहों का उल्लेख किया है लेकिन पुलिस ने अब तक हमें अनुमति नहीं दी है. हमें रैली की तैयारी के लिए समय की जरूरत है. इस पुरे मामले पर पुलिस की प्रतिक्रिया तत्काल उपलब्ध नहीं हो सकी है.

(इनपुट भाषा से)