view all

पांच महीने में ही 'आप' से भरा कीर्ति आजाद की पत्नी का मन, कांग्रेस में शामिल हुईं पूनम

आखिर किस वजह से आप छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं पूनम

Bhasha

बीजेपी के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद झा की पत्नी पूनम आजाद झा मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गई हैं.

इतनी जल्दी क्यों भर गया 'आप' से मन?


इससे पहले वे आम आदमी पार्टी (आप) में थीं. पूनम पांच महीने पहले ही आप में शामिल हुई थीं.

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने एक संवाददाता सम्मेलन में पूनम के पार्टी में शामिल होने की घोषणा की. इस मौके पर पूनम भी उनके साथ थीं.

माकन ने कहा, ‘वह अपने दोस्तों समेत आप पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आई हैं. हमने कांग्रेस में उन्हें एक नई जिम्मेदारी दी है.’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हम उनको आश्वासन देते हैं कि हम पूर्वाचल और मिथिलांचल के मुद्दे उठाते रहेंगे.’

माकन ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि वह कांग्रेस में पूर्वाचल और मिथिलांचल की आवाज होंगी.’

बीजेपी प्रवक्ता भी रह चुकी है पूनम

पूनम नवंबर में बीजेपी छोड़कर आप में शामिल हो गई थीं. वह लंबे समय तक बीजेपी प्रवक्ता और पार्टी की दिल्ली इकाई की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं.

पूनम के पति कीर्ति आजाद बिहार के दरभंगा से सांसद थे. दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित भ्रष्टाचार के मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधने के बाद 2015 में बीजेपी से उन्हें निलंबित कर दिया गया था.