view all

किरण रिजजू बोले- सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के बीच कॉर्डिनेशन के लिए बनेगा सिस्टम

उन्होंने कहा, देश के हित के लिए सेना और पुलिस के संबंध बड़े स्तर पर सौहार्द्रपूर्ण होने चाहिए

Bhasha

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश में जल्दी ही एक सिस्टम तैयार किया जाएगा जिससे सेना, अर्धसैनिक बल और पुलिस राज्य में बेहतर कॉर्डिनेशन के साथ काम कर सकें.

उन्होंने कहा, 'देश के हित के लिए सेना और पुलिस के संबंध बड़े स्तर पर सौहार्द्रपूर्ण होने चाहिए.' उनका यह बयान कुछ सैनिकों द्वारा तीन नवंबर को बोमडिला थाने में तोड़फोड़, पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों के साथ मारपीट के बाद आया है.


उन्होंने कहा, 'मैंने इस संबंध में मुख्यमंत्री पेमा खांडू और राज्यपाल बीडी मिश्रा से बात की है और निश्चित तौर पर एक सिस्टम तैयार करेंगे.' वह डालमिया एमटीबी (पर्वतीय क्षेत्र बाइक) अरुणाचल के दूसरे संस्करण को रवाना करने के लिए यहां आए थे.

उन्होंने कहा, 'यह एक संवेदनशील मामला है. सेना और पुलिस के बीच संघर्ष देश के लिए अच्छी बात नहीं है क्योंकि दोनों देश की सेवा कर रहे हैं.'