view all

खट्टर ने केजरीवाल से पूछा: NCR में पराली जलाना बंद कराने के लिए आपने क्या किया?

खट्टर ने कहा है कि दिल्ली में करीब 40,000 हेक्टेयर जमीन पर करीब 40,000 परिवार खेती करते हैं, उन्हें पराली जलाने से रोकने के लिए आपने क्या किया है

Bhasha

प्रदूषण की समस्या पर अब हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने केजरीवाल को घेरे में लिया है. उन्होंने सवाल किया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आसपास के इलाकों में पराली जलाने से रोकने के लिए केजरीवाल ने क्या कदम उठाए हैं?

जानकारी के मुताबिक केजरीवाल ने पिछले सप्ताह हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की बात की थी. ताकि दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में प्रदूषण से बचने के तरीकों पर चर्चा की जा सके.


खट्टर ने सोमवार को कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए वे केजरीवाल से ‘कभी भी, कहीं भी’ मिलने को तैयार हैं. वहीं पिछले सप्ताह पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा था कि चूंकि ये कई राज्यों के बीच का मामला है, इसमें केंद्र का हस्तक्षेप अनिवार्य है.

केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में खट्टर ने कहा है कि दिल्ली में करीब 40,000 हेक्टेयर जमीन पर करीब 40,000 परिवार खेती करते हैं. ‘‘उन्हें पराली जलाने से रोकने के लिए आपने क्या किया है?’

साफ मंशा के साथ काम करें केजरीवाल, केवल सवाल ना करें 

खट्टर ने 10 नवंबर को लिखे अपने पत्र में कहा है, ‘मैं आठ नवंबर की आपकी चिट्ठी के जवाब में यह लिख रहा हूं. मेरा मानना है कि कोई एक व्यक्ति, संगठन या सरकार वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं कर सकती है. ऐसी सामूहिक समस्याओं के समाधान के लिए सभी को अपने-अपने हिस्से का काम करना होगा. सबसे महत्वपूर्ण बात, इन सकारात्मक कदमों के परिणाम को बेहतर बनाने के लिए मजबूत प्रक्रिया की जरूरत है.’

रवींद्रनाथ टैगोर की एक कविता की पंक्तियों का उल्लेख करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी प्रक्रिया के लिए मंशा जरूरी है, जहां शब्द सच्चाई की गहराई से निकलते हैं.

उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्यवश, आपकी चिट्ठी में ऐसी किसी मंशा का संकेत नहीं मिलता है. जाहिर है आप केवल चुनावी हित साधने के लिए इस मुद्दे का समाधान बताए बिना आरोप लगा रहे हैं.'

खट्टर ने कहा कि संभवत: 13 और 14 नवंबर को वे दिल्ली में रहेंगे. आप स्वेच्छा से स्वतंत्रतापूर्वक मुझे फोन करके इस बैठक के लिए दोनों के लिहाज से सही तिथि, समय और स्थान तय कर लें.’