view all

सबरीमाला विवाद: पी विजयन का अमित शाह पर तंज, बोले- उनके शरीर में केवल पानी भरा

केरल के मुख्यमंत्री ने एक रैली में कहा, 'आप यहां बड़ी उम्मीदें लेकर आए थे और आपने यहां यात्रा भी निकाली मगर आखिर में उन्हें यहां से भागना पड़ा. आप जैसों के लिए यहां कोई जगह नहीं है'

FP Staff

केरल के सबरीमाला मंदिर विवाद में अब मुख्यमंत्री पिनारई विजयन भी कूद पड़े हैं. विजयन ने अमित शाह के बयान को लेकर उनपर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'उनके (अमित शाह) पास इतनी 'ताकत' नहीं की वो लेफ्ट की उनकी सरकार गिरा दें.'

एनडीटीवी के अनुसार रविवार रात यहां एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अमित शाह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'बीजेपी के गॉडफादर ने कहा कि वो केरल सरकार को गिरा देंगे. मगर उनका शरीर केवल पानी से बना है, वो ऐसा नहीं कर सकते. बेहतर होगा कि वो यह सब गुजरात में करें.' विजयन के यह कहने पर वहां मौजूद भीड़ ने जमकर तालियां बजाईं.


उन्होंने कहा हर तिकड़म और तरकीब अपनाने के बावजूद, अमित शाह केरल में अपने पांव जमाने में नाकाम साबित रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'आप यहां बड़ी उम्मीदें लेकर आए थे और आपने यहां यात्रा भी निकाली मगर आखिर में उन्हें यहां से भागना पड़ा. आप जैसों के लिए यहां कोई जगह नहीं है.'

केरल BJP अध्यक्ष ने अमित शाह के बयान का मीडिया पर फोड़ा ठीकरा

इससे पहले, केरल बीजेपी प्रमुख पीएस श्रीधरन पिल्लई ने सफाई देते हुए कहा था कि अमित शाह ने कभी ऐसी बात नहीं कही कि केंद्र केरल सरकार को गिरा देगी. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि जनता लेफ्ट सरकार के खिलाफ विद्रोह कर देगी. उन्होंने कहा कि मीडिया ने उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया.

दरअसल शनिवार को केरल दौरे पर आए अमित शाह ने कहा था कि 'भगवान अयप्पा के श्रद्धालुओं का दमन कर केरल सरकार सबरीमाला मंदिर को नष्ट करना चाहती है. यदि केरल सरकार सबरीमाला मंदिर की परंपरा को बलपूर्वक बदलने की कोशिश करती है तो हम सरकार को उखाड़ फेंकने से पीछे नहीं हटेंगे.'