view all

जेडीयू सांसद वीरेंद्र कुमार ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा

उन्होंने बताया कि वह राज्यसभा के सभापति एम वैंकेया नायडू को अपना त्यागपत्र भेज चुके हैं

Bhasha

जेडीयू के सांसद एम पी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. कुमार ने जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी नीत एनडीए के साथ गठबंधन करने के मुद्दे पर वैचारिक मतभेद को अपने इस्तीफे की मुख्य वजह बताई है.

उन्होंने बताया कि वह राज्यसभा के सभापति एम वैंकेया नायडू को अपना त्यागपत्र भेज चुके हैं. कुमार ने कहा कि कानूनी तौर पर वह नीतीश कुमार की पार्टी के सदस्य के रूप में उच्च सदन के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि वह महागठबंधन तोड़कर बीजेपी की अगुवायी वाले एनडीए से गठबंधन करने के नीतीश कुमार के फैसले से सहमत नहीं हैं इसलिए उन्होंने अपनी संसद सदस्यता से त्यागपत्र देने का फैसला किया है.


कई नेताओं ने बागी रुख अख्‍तियार किया था

बिहार में जेडीयू, राजद और कांग्रेस के चुनाव पूर्व महागठबंधन से नीतीश कुमार द्वारा जेडीयू को अलग करने के विरोध में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव की अगुवाई में कुमार सहित अन्य नेताओं ने बागी रुख अख्तियार कर लिया था.

इनमें यादव और जेडीयू के एक अन्य सांसद अली अनवर अंसारी को पार्टी विरोधी गतिविधियों का दोषी मानते हुए नायडू पहले ही संसद सदस्यता के अयोग्य घोषित कर चुके हैं. नीतीश कुमार की अगुवाई वाले गुट ने कुमार को जेडीयू की केरल इकाई के अध्यक्ष पद से पहले ही हटा दिया था. चुनाव आयोग ने भी जेडीयू के चुनाव चिह्न पर शरद गुट के दावे को खारिज कर नीतीश कुमार की अगुवाई वाले गुट को ही वास्तविक जेडीयू बताया है.

हाल में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर कुमार ने कहा ‘यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत नहीं है। इस जीत की वजह कुछ और है.’ कुमार उच्च सदन में केरल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वह अप्रैल 2016 में राज्यसभा सदस्य बने थे और उनका कार्यकाल अप्रैल 2022 तक था.