view all

बलात्कार मामले में कांग्रेस विधायक के खिलाफ आरोपपत्र दायर

पहली बार विधायक बने एम. विंसेंट को बलात्कार, महिला को धमकी भरे फोन करने और उसे आत्महत्या की खातिर उकसाने के आरोपों में जुलाई में गिरफ्तार किया गया था

Bhasha


केरल में 51 वर्षीय एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार मामले में कांग्रेस विधायक के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया है.

पहली बार विधायक बने एम. विंसेंट को बलात्कार, महिला को धमकी भरे फोन करने और उसे आत्महत्या की खातिर उकसाने के आरोपों में जुलाई में गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक हजार से अधिक पन्ने का आरोपपत्र यहां न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष नेयट्टीनकारा के पुलिस उपाधीक्षक ने दायर की.

जमानत पर रिहा चल रहे हैं कांग्रेस विधायक 

अदालत ने विंसेंट को 15 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया है जब उन्हें आरोप पढ़कर सुनाए जाएंगे. पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाए थे कि कांग्रेस विधायक ने उससे दो बार बलात्कार किया था.

विधायक के खिलाफ कथित तौर पर बलात्कार करने, पीछा करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला 22 जुलाई को दर्ज किया गया था.

बहरहाल मामले में जमानत पर चल रहे विंसेंट ने कहा कि उनके खिलाफ आरोप ‘निराधार’ हैं और ‘राजनीति से प्रेरित’ हैं.

पीड़िता के पति ने दर्ज कराई थी शिकायत 

घटना का पता 19 जुलाई को चला जब महिला ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था.

इसके बाद उसके पति ने विधायक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाए थे कि वो महिला को लगातार फोन करते थे और उसका उत्पीड़न करते थे.

पुलिस ने कहा था कि कोवलम के विधायक ने महिला को कथित तौर पर 900 से अधिक फोन किए थे. महिला ने मजिस्ट्रेट और पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराते हुए विधायक के खिलाफ बलात्कार के आरोप लगाए थे.