view all

सीपीएम सरकार ने केरल में ‘डर का माहौल’ बनाया: मनोहर पर्रिकर

नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार देश को विकास के पथ पर ले जाने का प्रयास कर रही है जबकि मुख्यमंत्री पिनारई विजयन भय का माहौल बना रहे हैं

Bhasha

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने केरल सरकार पर राज्य में ‘डर का माहौल’ बनाने का आरोप लगाया है.

कथित ‘राजनीतिक हिंसा और जेहाद’ के खिलाफ बीजेपी की निकाली जा रही ‘जन रक्षा यात्रा’ में रविवार को हिस्सा लेते हुए पर्रिकर ने कहा कि 'सीपीएम कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमले की वजह से बनी राज्य की ‘खराब छवि’ को सुधारने के लिए केरल के सभी लोगों को एकजुट होना चाहिए.'


पर्रिकर ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र देश को विकास के पथ पर ले जाने का प्रयास कर रही है जबकि मुख्यमंत्री पिनरई विजयन भय का माहौल बना रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘राज्य के सभ्य लोगों को सीपीएम की राजनीतिक हिंसा की निंदा करनी चाहिए.’

गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा कि सब को बदलाव का अगुआ बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत बदलाव के रास्ते पर है और पूरी दुनिया इस बात को स्वीकार कर रही है.

हाल के समय में केरल में आरएसएस-बीजेपी के कार्यकर्ताओं और सीपीएम कार्यकर्ताओं के बीच कई खूनी झड़पें हुईं हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं ने इसके विरोध में केरल की वामपंथी सरकार के खिलाफ जनरक्षा यात्रा शुरू की है.

बीजेपी का दावा है कि अकेले केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के इलाके में बीते दिनों में 84 संघ-बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है.