view all

सोलर पैनल घोटाला: केरल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा

सरकार का यह फैसला कांग्रेस नेतृत्व वाले विपक्षी यूडीएफ के आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग के बीच आया है

Bhasha

केरल सरकार ने सौर घोटाले से जुड़ी न्यायिक आयोग की रिपोर्ट पेश करने के लिए अगले महीने विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया है. इससे पहले उसने घोटाले के सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के खिलाफ सतर्कता ब्यूरो की जांच का आदेश दिया था.

मुख्यमंत्री पी विजयन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की एक बैठक में राज्यपाल न्यायमूर्ति पी सदाशिवम को सिफारिश भेजने का संकल्प लिया गया कि सौर घोटाले की जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए नौ नवंबर को विशेष सत्र बुलाया जाए.


हो रही है रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग

राज्य सरकार ने साथ ही रिपोर्ट पर कार्रवाई करने को लेकर केरल हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस अरिजीत पसायत से कानूनी राय मांगने का भी फैसला किया.

सरकार का यह फैसला कांग्रेस नेतृत्व वाले विपक्षी यूडीएफ के आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग के बीच आया है. चांडी ने आयोग के ‘तथ्यों एवं निष्कर्षों’ के बारे में जानने के लिए रिपोर्ट की कॉपी मांगी थी.