view all

'बड़े भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करें मोदी'

अरविंद केजरीवाल ने कहा, प्रधानमंत्री को आम आदमी को परेशान नहीं करना चाहिए

IANS

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़े और ताकतवर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, आम आदमी को परेशान नहीं करना चाहिए.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मोदी जी आम आदमी को परेशान करने के बदले बड़े और ताकतवर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करें.' केजरीवाल ने आजादपुर मार्केट का दौरा करने के बाद यह टिप्पणी की. इस थोक बाजार के छोटे कारोबारियों से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने यह चिंता जाहिर की.


उन्होंने ट्वीट किया, 'आजादपुर मंडी के कारोबारियों और मजदूरों से मिला. यदि नकदी की समस्या सुलझाई नहीं गई तो विमुद्रीकरण का दिल्ली में फलों और सब्जियों की दैनिक आपूर्ति पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. मैं इसे लेकर चिंतित हूं.'

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी चांदनी चौक का दौरा किया और विमुद्रीकरण को लेकर व्यापारियों के सामने आ रही समस्या के बारे में जाना. केजरीवाल ने शनिवार सुबह मोदी से यह स्पष्ट करने को कहा कि काला धन बड़े व्यापारियों और राजनीतिज्ञों के पास है, या घरेलू महिलाओं, परचून की दुकान चलाने वालों, मजदूरों और किसानों के पास, जो कि अपने विमुद्रित नोट बदलने के लिए लंबी कतारों में खड़े हैं.

केजरीवाल ने 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद करने को हाल का सबसे बड़ा घोटाला करार देते हुए कहा कि इस कदम से सिर्फ भ्रष्टाचार और काला धन बढ़ेगा. केजरीवाल ने सवाल किया, 'आठ नवंबर को इसकी घोषणा करने से पहले आप ने अपने जिन मित्रों को इसके बारे में बताया था, उनकी सूची मुहैया कराएं.'

(आईएएनएस)