view all

नोटबंदी पर बनारस में गरजेंगे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को वाराणसी में एक रैली को संबोधित करेंगे

IANS

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक रैली को संबोधित करेंगे. केजरीवाल ने कहा है कि वो नोटबंदी के पीछे की हकीकत लोगों को बताएंगे. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि रैली का आयोजन बेनिया बाग में किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी. उसके बाद से केजरीवाल लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. बनारस में ही केजरीवाल ने मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे.


उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल ने मेरठ में एक दिसंबर को भी नोटबंदी के खिलाफ एक रैली को संबोधित किया था. इसमें उन्होंने लोगों से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ वोट देने की बात की थी.

केजरीवाल 18 दिसंबर को लखनऊ में भी इसी तरह की एक रैली को संबोधित करने वाले हैं.