view all

कावेरी मुद्दे पर डीएमके लोगों को कर रही है गुमराह, BJP का आरोप

केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन ने कहा कि बीजेपी ऐसे कदम उठाएगी जिससे राज्य के लोगों को फायदा होगा

Bhasha

कावेरी मुद्दे पर बीजेपी ने डीएमके पर प्रहार किया है. केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन ने डीएमके पर आरोप लगाया कि वह अंतरराज्यीय विवाद में लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है.

राधाकृष्णन ने कहा कि बीजेपी ऐसे कदम उठाएगी जिससे राज्य के लोगों को फायदा होगा.


हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बात करते हुए केंद्रीय जहाजरानी राज्यमंत्री ने कहा कि डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन और राज्य कांग्रेस इकाई को कर्नाटक सरकार से पूछना चाहिए कि वह जल प्रवाह के निचले सिरे पर स्थित राज्यों को पानी क्यों नहीं छोड़ रहा है. इसके अलावा कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन के विरोध पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए.

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (डीएमके) कहा कि कावेरी मुद्दे पर उनके सभी विधायक इस्तीफा देने के लिए तैयार थे. आप इस्तीफा दे सकते थे. आपने ऐसा क्यों नहीं किया.’

डीएमके विधायकों द्वारा इस्तीफा नहीं देने पर सवाल उठाते हुए राधाकृष्णन ने कहा, ‘आप किसी चीज के बारे में बात कर सकते हैं जो लोगों को गुमराह करे. लेकिन बीजेपी ऐसे कदम उठाएगी जिससे तमिलनाडु के लोगों को फायदा होगा.’