view all

करतारपुर कॉरिडोर: शिलान्यास से पहले मंत्री ने चिपकाई CM अमरिंदर सिंह के नाम पर काली पट्टी

मंत्री ने बताया कि उन्होंने पत्थर पर लिखे प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर बादल के नाम के विरोध में ऐसा किया

FP Staff

पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार को उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे. इस खास मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हरसिमरत कौर बादल के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी मौजूद रहेंगे. हालांकि कार्यक्रम से कुछ समय पहले पंजाब सरकार में मंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा एक अजीबो गरीब कारनामा करते हुए दिखाई दिए.

दरअसल रंधावा ने नींव पत्थर पर लिखे खुद के नाम और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम पर काली पट्टी लगा दी. इस बारे में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने पत्थर पर लिखे प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर बादल के नाम के विरोध में ऐसा किया. उन्होने पूछा कि नींव पत्थर पर उनके नाम क्यों हैं? वे इसका हिस्सा नहीं है और न ही ये अकाली और बीजेपी का इवेंट हैं.


हरसिमरत कौर पर भी साधा निशाना

इससे पहले उन्होंने हरसिमरत कौर और अकाली दल पर निशाना साधते हुए कहा था कि हरसिमरत कौर बादल ने नवजोत सिद्धू को 'कौम का गद्दार' कहा था, मगर अब वो खुद वहां जा रही हैं, वो वहां कौन सा चेहरा लेकर जा रही हैं?उन्होंने कहा कि सत्ता में रहने के दौरान अकाली दल ने करतारपुर कॉरिडोर मुद्दे पर एक बार भी पहल नहीं की.

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

राज्य में हाल में हुई आतंकवादी घटनाओं और गतिविधियों के मद्देनजर इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. कार्यक्रम स्थल से 5 किलोमीटर तक के इलाके को सील कर दिया गया है.

केंद्र सरकार ने 22 नवंबर को अगले साल होने वाले गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर कॉरिडोर निर्माण का फैसला किया था. भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी उसी दिन यह घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री इमरान खान 28 नवंबर को अपने क्षेत्र में इस कॉरिडोर के बनने की आधारशिला रखेंगे.